उत्तराखंड राज्य

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने रोपवे प्रणाली का निरीक्षण किया

देहरादून शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने रोपवे प्रणाली का निरीक्षण किया

देहरादून। बीते बुधवार को लंदन में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में विधायकों के प्रतिनिधिमण्डल ने रोपवे प्रणाली का निरीक्षण किया। दल ने विशेषज्ञों से इसकी क्षमता के बारे में जानकारी ली। यह भी समझने की कोशिश की गई कि क्या इस प्रणाली को उत्तराखण्ड में लागू किया जा सकता है। बताया गया कि यह पर्यावरण के अनुकूल प्रणाली है। अब तक लगभग एक करोड़ से ज्यादा यात्री इसका उपयोग कर चुके हैं।

 

देहरादून शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने रोपवे प्रणाली का निरीक्षण किया

 

बता दें कि लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा और सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा भारतीय मूल के ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन के साथ बैठक की। प्रस्तावित मेडिसिटी के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया। उत्तराखंड में विकसित किए गए पूंजी निवेश के अवसरों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। राज्य में कार्यरत डॉक्टरों और पैरा मेडिक्स के कौशल उन्नयन में योगदान देने का अनुरोध किया गया। निवेशकों को अक्टूबर में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले निवेशक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

Related posts

उत्तराखंडः SOG के नाम पर 25 हजार मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

mahesh yadav

जम्मू कश्मीर: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने वन विभाग के अधिकारी को मारी गोली

rituraj

गैरसैंण के भूमिधर बने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Ravi Kumar