उत्तराखंड

दून के दो विधानसभाओं के नतीजों में होगी देरी

election commission दून के दो विधानसभाओं के नतीजों में होगी देरी

देहरादून। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावों के मतदान हो चुके हैं सभी को अब बस 11 मार्च को चुनाव के नतीजों का इंतजार है। लेकिन देहरादून के धर्मपुर और रायपुर सीटों पर बूथों की संख्या के साथ प्रत्याशियों की संख्या भी ज्यादा होने के कारण दोनों सीटों के परिणाम सबसे देर से आने की उम्मीद है।

election commission of india दून के दो विधानसभाओं के नतीजों में होगी देरी

बता दें कि धर्मपुर में 196 बूथ है, जबकि रायपुर में 190 बूथ। इन दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या 19-19 है। ऐेसे में जाहिर है कि इन दोनों सीटों पर वोटों की गिनती के राउंड भी अधिक होंगे। इसलिए यहां के नतीजे आने में देर होगी।

Related posts

सूबे में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, कई लोगों की हुई मौत

Pradeep sharma

अल्मोड़ा जन आशीर्वाद रैली में जनसभा को संबोधित करेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

Nitin Gupta