featured उत्तराखंड देश

देहरादून को साइंस सिटी के लिए मिलेंगी 190 करोड़ रूपये की राशि

uttrakhand

देहरादून। केंद्र सरकार देहरादून में साइंस सिटी के लिए 190 करोड़ रूपये देगी। इसके साथ ही अन्य शहरों में जनसंख्या के मुताबिक 10 से 30 करोड़ रूपये की लागत से साइंस सिटी की स्थापना के लिए केंद्र ने सकारात्मक रूख दिखाया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा के साथ वन, पर्यावरण और संस्कृति विभागों के विभन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में राज्य में तीन नए संग्राहलयों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई।

uttrakhand
uttrakhand

बता दें कि बैठक में पौड़ी जनपद में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के जीवन पर 11 करोड़ से संग्रहालय, टिहरी में भागीरथी नदी के निकट 20 करोड़ की लागत से गंगा संग्रहालय और अल्मोड़ा में उदय शंकर अकादमी में संग्रहालय निर्माण पर केंद्रीय मंत्री ने सैध्दांतिक सहमति प्रदान की है। इसके साथ ही देहरादून में केंद्र सरकार ने शत प्रतिशत वित्त पोषित एक विशाल सांइस सिटी की सहमति भी प्रदान की है। राज्य सरकार ने साइंस सिटी के लिए भूमि का चयन कर लिया है।

Related posts

Festival In February: फरवरी में कौन-कौन से पड़ रहे हैं त्योहार, देखें लिस्ट

Rahul

केन्द्रीय वस्त्र राज्यमंत्री अजय टम्टा और सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की

Rani Naqvi

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का वार, बोले- जीपीएस से आपकी लोकेशन भी ट्रेक करता है NaMo App

rituraj