featured उत्तराखंड

देहरादून: सुबोध उनियाल ने चारधाम यात्रा के संबंध में दी जानकारी

hfgf देहरादून: सुबोध उनियाल ने चारधाम यात्रा के संबंध में दी जानकारी

कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोविड कर्फ्यू और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने कहा कि उच्चस्तर पर लिये गए निर्णय के अनुसार 22 से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगी।

50% क्षमता के साथ खुलेंगे बार

सुबोध उनियाल ने कहा कि जनरल मर्चेंट, परचून आदि की दुकानें शनिवार, रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की तरह ही खोली जाएंगी। होटल,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जाएंगे। बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे कर्फ्यू जारी रहेगा।

1 जुलाई से चारधाम यात्रा

सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि समस्त सरकारी, अर्ध सरकारी,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। और आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।

वहीं चारधाम यात्रा 1 जुलाई से बदरीनाथ-चमोली जनपद के लिये,केदारनाथ-रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी। साथ ही 11 जुलाई से उत्तराखंड वासियों के लिये खुलेगी। इसके लिये RTPCR, एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा। उन्होने कहा कि राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये RTPCR, एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।

Related posts

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सोनभद्र का दौरा, कही बड़ी बात

sushil kumar

CM योगी ने देर रात लिए 4 बड़े फैसले, जेवर में एयरपोर्ट तो गांव भी होंगे रोशन

shipra saxena

भारत को पेंशन, बीमायुक्त समाज होना चाहिए : जेटली

bharatkhabar