पर्यटन featured

बाली, उत्‍तराखंड के बीच एमओयू-पर्यटन एवं संस्‍कृति को बढ़ावा

Untitled 24 बाली, उत्‍तराखंड के बीच एमओयू-पर्यटन एवं संस्‍कृति को बढ़ावा

नई दिल्ली। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई सराहनी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दे कि उत्तराखंड में पर्यटन को गति देने के लिए एक और सराहनीय कदम उठाया गया है जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मौजदगी में मुख्यमंत्री आवास में बाली के गवर्नर एम पस्तिका के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत पर्यटन एवं संस्कृति, स्वास्थ्य, पर्यावरण, ई गवर्नेन्स व मानव संसाधन विकास पर काम होगा।

Untitled 24 बाली, उत्‍तराखंड के बीच एमओयू-पर्यटन एवं संस्‍कृति को बढ़ावा

बाली के गवर्नर ने कहा कि उनके प्रान्त में हिन्दू बहुत संख्या में है और वे हरिद्वार ऋषिकेश आना चाहते है बाली में 10 हजार मन्दिर है हम पर्यटन को लेकर अपने अनुभव साझा करना चाहते है। प्रतिवर्ष बाली से लगभग 5 हजार यात्री ऋषिकेश ओर हरिद्वार आते है। गंगा को लेकर बाली में बहुत श्रद्धा और आकर्षण है।

मौसम विभाग के दावे निकले खोखले, उत्तराखंड में भीषण बारिश के साथ पड़े ओले

चारधाम यात्रा के खुले कपाट

व्यक्तिगत तौर पर उनका भी गंगा से बेहद लगाव है। 2007 में भी हरिद्वार आये थे। बता दे कि उत्तरांखड पर्यटन के लिए काफी अच्छा साबित होता है जहां हर रोज लाखों सैलानी घूमने दर्शन करने आते हैं। बता दे कि उत्तराखंड में फिलहाल चारधाम यात्रा के लिए खुल गए हैं अगर आप भी चार धाम यात्रा के दर्शन करना चाहते है तो जरुर जाएं

Related posts

स्थापना दिवस पर बोले शाह, सांप-नेवला-बिल्ली एक साथ लड़ रहे चुनाव

lucknow bureua

हाथरस कांडः सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश, हाईकोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच

Trinath Mishra

गाड़ी के पीछे जाति लिखने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई, लखनऊ में सक्सेना जी की गाड़ी का कटा पहला चालान

Aman Sharma