उत्तराखंड featured देश राज्य

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध गीतकार एवं कवि गोपालदास नीरज के निधन पर जताया गहरा दुःख

त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने प्रसिद्ध गीतकार एवं कवि पदमश्री व पदमभूषण से सम्मानित श्री गोपालदास नीरज के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्री गोपालदास नीरज के निधन को साहित्य जगत के लिये अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि स्व.नीरज ने अपनी कविताओं के माध्यम से हिन्दी साहित्य को सम्मान देने के साथ ही फिल्म जगत में भी गीतकार के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की।

प्रसिद्ध कविता

’कारवां गुजर गया गुबार देखते रहे…’ उनकी प्रसिद्ध कविताओं में से एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.गोपालदास नीरज द्वारा हिन्दी साहित्य की सेवा में किये गये महान योगदान व फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लिखने के लिये उन्हें पदमश्री व पदमभूषण के साथ ही फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्रदान किये गये है।

ये भी पढ़ें:-

Related posts

11 सीमेंट कंपनियों पर 6,700 करोड़ रुपये का जुर्माना

bharatkhabar

मुलायम के बाद नीतीश ने दिया एनडीए प्रत्याशी कोविंद को समर्थन

piyush shukla

श्रद्धा मर्डर केस : आफताब को ले जा रही वैन पर हुआ हमला, तलवार लेकर दौड़े लोग

Rahul