Breaking News featured देश राज्य

रक्षा मंत्री गोवा में खरीद रहे थे मछली, पीएम ने बदल दिया राफेल सौदा: राहुल

rahul gandhi 7591 रक्षा मंत्री गोवा में खरीद रहे थे मछली, पीएम ने बदल दिया राफेल सौदा: राहुल

सौंदत्ती। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए सौंदत्ती पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को राफेल एयरक्राफ्ट डील को लेकर एक बार फिर घेरा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राफेल सौदे में पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री तक से चर्चा नहीं की क्योंकि रक्षा मंत्री तो गोवा में थे, वो वहां मछली की एक दुकान से मछली खरीद रहे थे। राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री मछली खरीदने में इतने व्यस्थ थे कि उन्हे ये तक नहीं पता चला कि राफेल का कॉन्ट्रैक्ट बदल दिया गया है। आपको बता दें कि लोकसभा में पीएम के भाषण से पहले भी कांग्रेस ने राफेल को लेकर सवाल खड़े किए थे।rahul gandhi 7591 रक्षा मंत्री गोवा में खरीद रहे थे मछली, पीएम ने बदल दिया राफेल सौदा: राहुल

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हो गया और किसी को पता नहीं चला। उन्होंने बीजेपी पर व्यवस्था नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम स्कैम करके बीजेपी के लोगों ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर दिया था। इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ मिलकर येलम्मा मंदिर में पारंपरिक वाद्य भी बजाया। हाल ही में राहुल कलबुर्गी में शरणाबसप्पा मंदिर और ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह भी गए थे। इससे पहले रविवार को कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान राहुल ने पंजाब नैशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी देश छोड़कर भाग गए, तब देश का चौकीदार क्या कर रहा था?

Related posts

मंत्रिमंडल फेरबदल में खुश न होने का कारण नहीं: वेंकैया

bharatkhabar

अल्मोड़ा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

pratiyush chaubey

12 साल तक की बच्ची के साथ रेप की सजा होगी फांसी! कैबिनेट में आज आ सकता है अध्यादेश

rituraj