Breaking News featured देश

रक्षा मंत्री के अरुणाचल प्रदेश दौरे का चीन ने किया विरोध

Nirmala Sitharaman रक्षा मंत्री के अरुणाचल प्रदेश दौरे का चीन ने किया विरोध

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण  अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर गई हुई है। रक्षा मंत्री के इस दौरे का चीन ने विरोध किया है। चीन ने सीतारमण के दौरे का विरोध करने के लिए विवादित क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि भारत की रक्षा मंत्री को अरुणाचल प्रदेश का दौरा नहीं करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले चीन बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे का भी विरोध कर चुका है। चीन का कहना है कि अरुणचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है, इसलिए भारत को दलाई लामा और उसकी गुटता को समझना चाहिए। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री ने चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के सुदुर अंजॉ जिले में सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा किया है। इसी के साथ मंत्री ने चीन सीमा पर रक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया।  Nirmala Sitharaman रक्षा मंत्री के अरुणाचल प्रदेश दौरे का चीन ने किया विरोध

रक्षामंत्री के इस दौरे में उनके साथ पूर्वी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ले. जनरल अभय कृष्ण तथा सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी साथ थे। रक्षा प्रवक्ता संवित घोष ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रक्षामंत्री को वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति और रक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री ने अजॉ जिले के किबिथु में सेना की अग्रिम चौकियों पर जवानों से बातचीत की  और ऐसे सुदूर क्षेत्र तथा प्रतिकूल भूभाग में उनकी प्रतिबद्धता और उनके प्रयासों की सराहना की.निर्मला शनिवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थीं।

रक्षामंत्री ने असम के तिनसुकिया में चबुआ स्थित वायुसेना बेस का भी दौरा किया और बुनियादी ढांचा तथा तैयारियों का जायजा लिया. वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके पहले अरुणाचल दौरे के पहले दिन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में तीन सैनिक स्कूलों के निर्माण के लिए सिद्धांतत मंजूरी दे दी. सीएमओ की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रस्तावित सैनिक स्कूल पूर्वी सियांग जिले के तवांग, पासीघाट और तिरप-चांगलांग-लांगडिंगॉ जिले में बनेगा।

 

Related posts

बुराड़ी कांड का सच आया सामने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

mohini kushwaha

Delhi News: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग

Rahul

सवाल पूछने पर भड़के वित्त मंत्री, ‘बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं ?’

Pradeep sharma