Breaking News featured देश

सीमा विवाद को लेकर बोले रक्षा मंत्री, कहा- बातचीत का अभी तक कोई ‘उद्देश्य पूर्ण’ हल नहीं निकला

187453b4 acdf 4cd5 b407 f5698292fcd4 सीमा विवाद को लेकर बोले रक्षा मंत्री, कहा- बातचीत का अभी तक कोई 'उद्देश्य पूर्ण' हल नहीं निकला

नई दिल्ली। भारत और चीन का कई महीनों ने सीमा पर तनाव चल रहा है। आए दिन दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के सामने होती हैं। जिसके चलते भारत और चीन के बीच कई दौर की सैन्य बैठक हो चुकी है। लेकिन किसी भी बैठक वार्ता में कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर राजनयिक और सैन्य स्तर की बातचीत का अभी तक कोई उद्देश्य पूर्ण हल नहीं निकला है। एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर एलएसी पर यथास्थिति बरकरार रहती है तो फिर सैनिकों की संख्या में कमी नहीं की जा सकती। पाकिस्तान की तरफ से भी आए दिन आतंकियों द्वारा हमले या फिर सीज फायर का उल्लघंन जैसी घटनाएं होती रहती हैं। जिसके चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जमकर लताड़ लगाई।

राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता रही है- रक्षा मंत्री

बता दें कि रक्षा मंत्री ने कहा, ”यह सही है कि भारत और चीन के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए राजनयिक और सैन्य की बातचीत हो रही थी। लेकिन इसमें अभी तक कोई सफलता मिली नहीं है। अगले दौर में एक बार फिर सैन्य स्तर की बातचीत होगी। अभी कोई उद्देश्य पूर्ण हल नहीं निकला है और यथास्थिति बरकरार है। उन्होंने कहा कि अगर यथास्थिति रहती है तो फिर स्वाभाविक है कि सैन्य तैनाती को कम नहीं किया जा सकता। हमारे तरफ से तैनाती में कोई कमी नहीं होगा और मुझे लगता है कि उनकी तरफ से भी ऐसा ही होगा। बातचीत जारी है, हमें उम्मीद है कि सकारात्मक हल निकलेगा। देश की सुरक्षा के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं पिछली सरकारों पर सवाल नहीं उठाना चाहता लेकिन मैं कह सकता हूंं कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यभाल संभाला है, राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता रही है। हम अपने सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।

भारत आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने वाली हरकत बर्दाश्त नहीं करेगा-

आतंकी गतिविधियों और साजिश के सवाल पर रक्षामंत्री ने खुलेआम पाकिस्तान को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब से अस्तिव में आया है तब के कुछ ना कुछ नापाक हरकतें सीमा पर करता रहता है। जहां तक सीज़ फायर वायलेशन का सवला है वो 200, 250, 300, 400 बार करता रहता है। लेकिन हमारी सेना के जवान बराबर उसे मुंहतोड़ जवाब देते रहते हैं। भारत के जवानों ने यह सिद्ध करके दिखा दिया है कि केवल इस पार से ही नहीं, आंकवाद का सफाया करने के लिए उस पार भी आतंकी ठिकानों को खत्म करने की जरूरत होगी तो भारत कर सकता है। हमने सिद्ध कर दिया है कि भारत के अंदर यह कुववत और ताकत है। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी कोई चीज बर्दाश्त नहीं कर सकता जो आत्म सम्मान को चोट पहुंचाती हो। सॉफ्ट होने का मतलब यह नहीं कि कोई भी हमारे गौरव पर हमला करेगा और चुपचाप देखते रहेंगे। भारत अपने गौरव को लेकर कभी समझौता नहीं करेगा।

Related posts

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में बनेंगे ग्राम सचिवालय, पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान

Aditya Mishra

जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर गरजे सीएम नीतीश कुमार, कहा- विकास के बदले किया भेदभाव का काम

Trinath Mishra

प्रशांत महासागर में मालवाहक जहाज़ से गिरा इंजीनियर, 14 घंटे समुन्द्र में तैरने के कठिन परिश्रम से बचाई अपनी जान

Aman Sharma