featured उत्तराखंड

चीन सीमा तक पहुंची भारत की सड़क, कैलाश मानसरोवर यात्रा करना होगा आसान..

raj 2 चीन सीमा तक पहुंची भारत की सड़क, कैलाश मानसरोवर यात्रा करना होगा आसान..

कोरोना के चलते दुनिया ही नहीं देश भी परेशान है। वैसे तो लॉकडाउन के चलते सभी कुछ बंद पड़ा है। लेकिन भारत सरकार ने आज कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है।

raj 1 चीन सीमा तक पहुंची भारत की सड़क, कैलाश मानसरोवर यात्रा करना होगा आसान..
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा कांफ्रेंसिंग के जरिये चीन सीमा के लिए बनी घट्टाबगढ़-लिपुलेख सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

रक्षामंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से सीमा पर सेना के लिए सामान और रशन की आपूर्ति आसानी से हो जाएगी।
इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा भी सुगम हो जाएगी। वहीं, सीमांत गांवों में रहने वाले लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि सड़कों का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान होता है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि, बीआरओ द्वारा बनाई गई इस महत्वपूर्ण सड़क को देश की जनता को समर्पित करने पर उन्हें अपार खुशी हो रही है। इसकेल साथ ही बीआरओ के कार्य का भी रक्षा मंत्री ने धन्यवाद कियै।

https://www.bharatkhabar.com/kovid-19-activist-case-in-uttarakhand-total-16-survived-today-06-coronas-are-infected-cured/
आपको बता दें कैलाश यात्रा पर जाने वाले लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों, सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों को इस सड़क के बनने की लंबे समय से प्रतीक्षा थी। सकड़ के बनने से आम हो या खास सभी को फायदा मिला है।

Related posts

यूपी विधानसभा सत्र: रिक्शा और सब्जी का ठेला लेकर पहुंचे कांग्रेसी, किया महंगाई का विरोध

Shailendra Singh

मन की बात के जरिए पीएम ने देशवासियों को संबोधित किया, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील पर शाहरूख खान ने इस तरह दिया रिएक्शन, वायरल हो रहा ट्विट

Shubham Gupta