बिज़नेस

बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया दीपावली का शानदार तोहफा

Banks बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया दीपावली का शानदार तोहफा

नई दिल्ली। देश मे दीवापली की चारो तरफ धूम है, इस बीच देश के दो बड़े बैंको ने सस्ते होम और कार लोन के साथ दीवापली का तोहफा दिया है। लोन दरों में कटौती का ऐलान करते हुए एसबीआई ने ब्याज दरों मे 0.15 फीसदी और आईसीआईसीआई ने 0.10 फीसदी कटौती की घोषणा की है। आपको बता दें कि ये नई ब्याज दरें 1 नवंबर से लागू की जाएंगी। इसके साथ ही आईसीआईसीआई ने सभी सीमित अवधि वाले एमएलआरसी आधारित मार्जिन कॉस्ट आफ फंड्स मे कमी करने का ऐलान किया है, आईसीआईसीआई के साथ ही एसबीआई ने भी एमएलआरसी मे कटौती करते हुए 0.15 फीसदी की कमी की है।
banks

Related posts

रामदेव ने लॉन्च किया ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, पतंजलि के उत्पाद अब ऑनलाइन भी मिलेंगे

Rani Naqvi

जगुआर लैंड रोवर कम्पनी के संचालक चिन्तित, बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट

Trinath Mishra

रोटोमैक स्कैम: सीबीआई ने विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को किया अदालत में पेश

Rani Naqvi