Breaking News featured देश मनोरंजन

वायरल चैट वाले ग्रुप की ‘मालकिन’ थीं दीपिका, एनसीबी कल उगलवायेगी राज

वायरल चैट वाले ग्रुप की ‘मालकिन’ थीं दीपिका, एनसीबी कल उगलवायेगी राज
  • भारत खबर || मुंबई 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जिस व्हाट्सएप चैट के वायरल मैसेज के जरिए दीपिका पादुकोण को संदेश के आधार पर समन भेजा था। अब उसके संबंध में बड़ा खुलासा करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया है कि जिस ग्रुप में वृक्ष की बात होती थी दीपिका पादुकोण उसके एडमिन थीं।

व्हाट्सएप की चैट के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सारा अली खान श्रद्धा कपूर रकुल प्रीत के साथ साथ दीपिका पादुकोण को समन भेजा था उनसे पूछताछ की जानी थी शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह  से एनसीबी ने पूछताछ की जिसमें उन्होंने कबूल किया है कि रिया चक्रवर्ती से वृक्ष के मामले में उनसे बातचीत हुई थी।

वायरल चैट वाले ग्रुप की ‘मालकिन’ थीं दीपिका, एनसीबी कल उगलवायेगी राज
वायरल चैट वाले ग्रुप की ‘मालकिन’ थीं दीपिका, एनसीबी कल उगलवायेगी राज

शनिवार को जब दीपिका पादुकोण एनसीबी के सामने पेश होंगी तो उनके जवाब और सवाल सामने आएंगे। बहर हाल सबसे बड़ा खुलासा यही है कि जिस व्हाट्सएप चैट को शक के दायरे में लाते हुए एनसीबी ने समन जारी किया था उस व्हाट्सएप चैट की ग्रुप एडमिन थीं दीपिका पादुकोण और उनसे शनिवार को पूछताछ की जानी है।

2017 में बनाए गए इस ग्रुप में जया साहा और करिश्मा प्रकाश भी शामिल थीं दीपिका और करिश्मा प्रकाश के बीच में वृक्ष को लेकर बातचीत होती थी। जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगी तो इसमें और कुछ भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

इन सवालों का सामना करना पड़ सकता है दीपिका पादुकोण को

जानकारी के अनुसार, दीपिका पादुकोण से एनसीबी की टीम पूछताछ करेगी जिसमें पहला सवाल होगा- क्‍या 2017 में आपने कभी Hash-Weed की डिमांड की थी?, दूसरा सवाल होगा- आपकी चैट में माल शब्‍द का मतलब क्‍या है? अगला सवाल होगा- क्‍या कभी आपने करिश्‍मा प्रकाश से कभी Drugs लिया या खरीदा। इसी तरह के सवाल एनसीबी दीपिका के सामने रखेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि इस मामले में उनका क्‍या रोल है।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया 62 योजनाओं का लोकापर्ण-शिलान्यास

Samar Khan

पूर्वात्तर के स्विटजरलैंड को प्रदेश सरकार ने बर्बाद कर दियाः पीएम इन मणिपुर

Rahul srivastava

भूटान से लौटे व्यक्ति में पाए गए कोरोना के लक्षण, अस्पताल में भर्ती, अब तक 93 मामले आए सामने

Rani Naqvi