- भारत खबर || मुंबई
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के प्रकरण के कई सारी फिल्में हस्तियों के नाम सामने आए हैं। इन्हीं में से एक हैं दीपिका पादुकोण। हाल ही के दिनों में दीपिका पादुकोण ( Deepika Viral Chat ) का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। दीपिका पादुकोण को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के प्रकरण में ड्रग एंगल पर जांच करते हुए एनसीबी दीपिका पादुकोण पर पहुंच गई है सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस चैट ( Deepika Viral Chat ) के मुताबिक 4 नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें DNSK यानी (D- दीपिका पादुकोण, S- श्रद्धा कपूर, N- नम्रता शिरोडकर और K यानी करिश्मा) शामिल हैं।
इन सभी अधिकारियों ने बताया है कि करिश्मा कपूर और जया शाह के बीच हुई बातचीत के कई चैट मिले हैं जिन के बाद बॉलीवुड में हंगामा सा मच गया है। सोशल मीडिया के यूजर्स दीपिका के मीम्स बनाकर और कई जोक्स शेयर कर रहे हैं।
रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत एक दर्जन से अधिक लोग एनसीबी की हिरासत में है। उनसे पूछताछ जारी है और इस दौरान यह भी बात सामने आ रही है कि बॉलीवुड में ड्रग पेडलर्स की एक लिस्ट तैयार कर ली है एनसीपी ने जिसके तहत छानबीन जारी है और जल्द ही उन सभी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं जो बॉलीवुड में ड्रग्स की तस्करी के कारोबार से जुड़े हुए हैं।

वायरल हो रही ( Deepika Viral Chat ) व्हाट्सऐप चैट के मुताबिक दीपिका ड्रग्स के बारे में करिश्मा से बात करती हैं, जो इस प्रकार है-
- दीपिका- क्या तुम्हारे पास माल है?
- करिश्मा- हां है लेकिन मैं बांद्रा मं हूं.
- दीपिका- हैश है ना?
- करिश्मा- हैश नहीं गांजा है.
- करिश्मा- मैं अमित से भिजवा सकती हूं.
- दीपिका- यस, प्लीज.
- करिश्मा- अमित लेकर जा रहा है.
- दीपिका- हैश है ना?
- करिश्मा- हैश नहीं गांजा है.
कंगना रनौत ने ली चुटकी
बॉलीवुड के ड्रग एंगल पर कंगना रनौत ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है। उनका मानना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के कारण कई सारी प्रतिभाएं दब जाती हैं और तो और ड्रग्स का जो कारवार बॉलीवुड में चलता है वह धीरे-धीरे बेपर्दा हो रहा है और इसके पीछे जिन लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है वह सभी लोग छटपटा रहे हैं। कंगना रनौत ने अप्रत्यक्ष रूप से दीपिका ( Deepika Viral Chat ) पर निशाना साधते हुए कहा कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते है- माल है क्या?