featured मनोरंजन

दीपिका-रणवीर इटली के लेक कोमो में लेंगे सात फेरे, यही हुई थी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सगाई

dipika दीपिका-रणवीर इटली के लेक कोमो में लेंगे सात फेरे, यही हुई थी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सगाई

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को शादी करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सी-प्लेन से बरात लेकर पहुंचेंगे। इस 14 सीटर प्लेन में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी सवार होंगे। दीपिका रणवीर इटली के लेक कोमो में सात फेरे लेंगे। ये वही जगह है, जहां बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सगाई हुई थी।

dipika दीपिका-रणवीर इटली के लेक कोमो में लेंगे सात फेरे, यही हुई थी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सगाई

बता दें कि लेक कोमो के विला डेल बालबियानेलो में होगी शादी: शादी जिस विला में हो रही है वो एक हैरिटेज विला है। जानकारी के मुताबिक इस विला को शादी के लिए 2 दिन के लिए किराए पर लिया गया है। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट के रहने का इंतजान लेक कोमो के किनारे बने अन्य विला में किया गया है, क्योंकि इस विला में फंक्शन होते हैं लेकिन ठहरने का इंतजाम यहां नहीं है। जानकारी के मुताबिक जिस जगह जेम्स बॉन्ड की फिल्म कसीनो रोयाल की शूटिंग हुई थी।

वहां 14 नवंबर को दीपवीर की कोंकणी रीति-रिवाज से शादी होगी और जहां सिंधी रीति रिवाज से शादी होगी उस जगह पर हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स: एपिसोड 2 में हुई एक शादी के सीन को फिल्माया गया था। गेस्ट के लिए स्पेशल इंतजाम: शादी में शामिल होने वाले गेस्ट के लिए रणवीर ने दो लग्जरी याट बुक करवाए हैं। वहीं, इस ग्रैंड शादी के वेडिंग केक को बनाने के लिए स्विट्जरलैंड से शेफ बुलवाए गए हैं। शादी में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे। दीपवीर 18 नवंबर को इंडिया लौट आएंगे। 21 नवंबर को दोनों का बेंगलुरु में और 28 को मुंबई में रिसेप्शन होगा।

Related posts

Live Mann Ki Baat 100th Episode: मन की बात का 100वां एपिसोड शुरू, देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

Rahul

उत्तराखंड में आज ग्रीन जोन वाले नौ पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोली गई दुकानें

Rani Naqvi

‘पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारी बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर भेजें’

bharatkhabar