featured मनोरंजन वायरल

दीपिका पादुकोण के इस मास्क की कीमत ने किया सबको हैरान, ट्रेंड होने लगी एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरें

deep दीपिका पादुकोण के इस मास्क की कीमत ने किया सबको हैरान, ट्रेंड होने लगी एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरें

फिल्म स्टार्स की हर बात और हर अदा निराली होती है, जिसे सुर्खियां बनते देर नहीं लगती है.. जैसे कि इस वक्त दीपिका पादुकोण का ब्लैक मास्क चर्चाओं में है और वजह है इसकी 25 हजार की कीमत।

जी हां, वैसे तो मास्क अब फैशन स्टेटमेंट बन ही गया है.. लोग तरह-तरह के डिजाईनर मास्क इस्तेमाल करने लगे हैं। पर आम आदमी के लिए हजारों की कीमत वाला मास्क अब भी सोच से परे ही है, शायद यही वजह है कि बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण के पहने हुए मास्क की कीमत जब लोगों को पता चली तो वो अपने आप एक खबर बन गई।

deepu दीपिका पादुकोण के इस मास्क की कीमत ने किया सबको हैरान, ट्रेंड होने लगी एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरें

असल में कुछ दिनो पहले दीपिका ब्लैक आउटफिट में नजर आई थी, तभी उनका स्टाइलिश लुक काफी पसंद किया गया था। इस मौके पर दीपिका ने ब्लैक बॉडी सूट के साथ ब्लैक कलर का मास्क भी लगाया था और खबरों की माने तो दीपिका के इस मास्क की कीमत 25 हजार रूपए हैं। ऐसे में जब इस मास्क कीमत लोगों को पता चली, तो दीपिका की ये पुरानी तस्वीरें भी वायरल होने लगी।

deepikaa दीपिका पादुकोण के इस मास्क की कीमत ने किया सबको हैरान, ट्रेंड होने लगी एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरें

वैसे वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के अपोजिट तो वहीं ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा दीपिका शकुन बत्रा की अगली फिल्म में भी काम कर रही हैं।

 

Related posts

किरण के संसदीय क्षेत्र में फिर जीती भाजपा, जमाया मेयर पद पर कब्जा

Breaking News

NRC और NPR पर औवेसी ने कसा शाह पर तंज, कहा लोगों को गुमराह कर रहे अमित जी

Rani Naqvi

पॉल फीग की पत्नी ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को किया पसन्द

Anuradha Singh