Breaking News featured देश मनोरंजन

NCB के कार्यालय पहुंची दीपिका पादुकोण, ड्रंग एंगल को लेकर होगी पूछताछ

दीपिका पादुकोण

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन की जांच जारी हैं। इससे जुड़े लोगों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस जांच के दायरे में आ गई हैं। इसके अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को इस जांच के दायरे में शामिल किया गया हैं। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है। जिसके चलते इन सभी पर शिकंजा कसा जा रहा हैं। इसी के चलते आज (शनिवार) को दीपिका पादुकोण नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) SIT के कार्यालय पहुंच गई ​हैं। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया हैं।

NCB ने सारा और श्रद्धा को 10.30 बजे बुलाया

NCB ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को शनिवार को 10.30 बजे बुलाया गया हैं। मामले में शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर क्षितिज रवि से पूछताछ की गई थी। दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी शनिवार को पूछताछ में शामिल होने को कहा गया हैं। करिश्मा प्रकाश अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को NCB के सामने पेश हुई थी। NCB के सूत्रों ने बताया था कि करिश्मा प्रकाश के वॉट्सऐप चैट से किसी ‘डी’ के साथ हुई उनकी बातचीत का पता चला हैं और जांच एजेंसी जानना चाहती है कि यह व्यक्ति कौन हैं।

पूछताछ में सामने आया था सभी एक्ट्रेसस का नाम

NCB के एक अधिकारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी पूछताछ की गई हैं। इस दौरान NCB को कुछ महत्वर्ण जानकारियां मिलीं। उन्होंने बताया कि इन सभी एक्ट्रेसस का नाम अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया हैं। सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह का नाम सामने आया था। जिसके चलते रकुलप्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराया हैं। इस दौरान उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। बता दें कि NCB की पूछताछ के दौरान रकुलप्रीत सिंह ने माना था कि उनकी रिया चक्रवर्ती के साथ ड्रग्स चैट हुई थी।

NCB ने क्षितिज रवि से भी की पूछताछ

NCB ने धर्मा प्रोडक्शंस के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर क्षितिज रवि से भी शुक्रवार को पूछताछ की। बता दें कि NCB ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जुड़े ड्रग एंगल के बाद मामले की जांच शुरू की थी। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

Related posts

कांग्रेस में बड़ा बदलाव, संगठन महासचिव की जिम्मेदारी अशोक गहलोत को मिली

lucknow bureua

पीएम मोदी ने गर्मजोशी से की शी जिनपिंग से मुलाकात, हुई अनौपचारिक बैठक

lucknow bureua