featured मनोरंजन

दीपिका कक्कड़ को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स पर भड़के पति शोएब, ऐसे लगाई क्लास

shoaib दीपिका कक्कड़ को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स पर भड़के पति शोएब, ऐसे लगाई क्लास

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस-12 की सबसे मजबूत दावेदार हैं। शो में उन्हें कई बार इमोशनल होते देखा गया है। परिवार की याद आने पर वे कई बार रोई हैं। पिछले सीजन में हिना खान को भी अक्सर रोते हुए देखा जाता था। इसे लेकर वो जमकर ट्रोल हुई थीं। यही इस बार दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के साथ हो रहा है। बार-बार रोने पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें फेक बता रहे हैं।

shoaib दीपिका कक्कड़ को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स पर भड़के पति शोएब, ऐसे लगाई क्लास

दीपिका को ट्रोल करने पर पति शोएब इब्राहिम का रिएक्शन

बता दें कि दीपिका को ट्रोल करने पर उनके पति शोएब इब्राहिम का रिएक्शन सामने आया है। दीपिका को फेक कहने पर वे ट्रोलर्स पर भड़के हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीपिका के साथ करणवीर और श्रीसंत बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में शोएब ने लिखा- ”हर कोई जानता है कि बिना किसी कम्यूनिकेशन के परिवार के बिना रहना कठिन है। लोगों को ये बात समझनी चाहिए। ये दीपिका के लिए ही नहीं हर किसी के लिए मुश्किल है। उनका इमोशनल होना लाजमी है।

सीक्रेट रूम में जाकर वे दीपिका के एकदम खिलाफ हो गए

वहीं कुछ लोग दीपिका को फेक बता रहे हैं। कह रहे हैं कि वे बेवजह रो रही है क्यों? बस इसलिए कि वे एक एक्टर हैं। क्या डॉक्टरों के पास कोई इमोशन नहीं होता? क्या किसी की परवाह करना, मदद करना गलत है? वे आगे लिखते हैं- ”जो लोग दीपिका कक्कड़ को पर्सनली जानते हैं, उन्हें पता है कि वो कैसी हैं, कितनी इमोशनल हैं अपने परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति। दीपिका तुम जैसी हो वैसी ही रहो। मुझे तुम पर हर दिन गर्व होता है। ” दीपिका को रोने के लिए ही नहीं, बल्कि श्रीसंत को नॉमिनेट करने के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है। खुद श्रीसंत, दीपिका के इस फैसले से नाराज हैं। सीक्रेट रूम में जाकर वे दीपिका के एकदम खिलाफ हो गए हैं।

Related posts

जाकिर नाईक को लेकर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई

bharatkhabar

UP Covid-19 New Guidelines : योगी सरकार ने खुले में प्रोग्राम व शादी समारोह करने को दी इजाजत

Neetu Rajbhar

सीएम त्रिवेंद्र से केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव ने की मुलाकात, हवाई सेवाओं के विस्तार पर हुई चर्चा

Samar Khan