देश

दीपा, ललिता का सम्मान करे सरकार : सहवाग

virender sewag दीपा, ललिता का सम्मान करे सरकार : सहवाग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सरकार से आग्रह किया है कि वह रियो ओलम्पिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर और एथलीट ललिता बाबर को सम्मानित करे। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, “मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और सुरेश प्रभु जीत से आग्रह करता हूं कि वे दीपा करमाकर और ललिता बाबर को सम्मानित करें। ये खिलाड़ी रियो में पदक नहीं जीत सके लेकिन इन्होंने अपने फन और प्रयास से हर मुश्किल के खिलाफ डटकर खड़े रहते हुए सबका दिल जीता है। ऐसे में हमें इनके प्रयासों का सम्मान करना चाहिए।”

virender sewag

दीपा ने वाल्ट के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा और फिर फाइनल में चौथा स्थान पाकर खुद को साबित भी किया। दीपा एक समय कांस्य की दौड़ में थीं लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। वह 0.15 अंकों से ओलम्पिक पदक चूक गईं। ललिता ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइलन में जगह बनाई और सोमवार को इसमें 10वां स्थान हासिल किया। ललिता ने क्वालीफाईंग में चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था।

 

Related posts

विवेक हत्याकांड में पुलिस की बड़ी लापरवाही, FIR में दोषी कांस्टेबलों के नाम नहीं

mahesh yadav

Constitution Day 2022: पीएम मोदी ने युवाओं को दिया संदेश, बोले सबसे बड़ी ताकत हमारा संविधान

Rahul

पश्चिम बंगाल चुनाव: क्रिकेटर मनोज तिवारी की सियासी पारी, तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल

Yashodhara Virodai