साइन्स-टेक्नोलॉजी

मानव जैसे दिखने वाले एलियंस की मौजूदगी को FBI ने किया कंफर्म!

aliens मानव जैसे दिखने वाले एलियंस की मौजूदगी को FBI ने किया कंफर्म!

आपने फिल्मों में कई बार एलियंस के बारे में देखा-सुना होगा. कई कहानियां और फिल्मों के अलावा ऐसे कई मौके आए जब लोगों ने एलियन देखने का दावा किया. काफी सालों से वैज्ञानिक भी एलियंस को ढूंढ रहे है, लेकिन अभी तक सिर्फ कुछ सबूत ही मिले हैं.

अपनी ताजा स्टडी में FBI ने इस बात का खुलासा किया है कि मानव जैसे बड़े आकार के एलियंस की मौजूदगी है.

एफबीआई ने उड़ान तश्तरी और बहुआयामी प्राणियों का उल्लेख दस्तावेजों विवर्गीकृत किया गया है. ये एक अज्ञात प्रोफेसर द्वारा लिखे गए लगभग 70 पृष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक है जो हाल ही में ऑनलाइन लीक हुआ है. कथित तौर पर एफबीआई के ऑनलाइन वॉल्ट पर. एलियनस्टार और डेली स्टार के अनुसार, यूएफओलॉजिस्ट द्वारा ज्ञापन 6751 डब की गई फ़ाइलों में 1947 तक वापस डेटिंग करने वाले विदेशी मुठभेड़ों पर चर्चा की गई है, जिसमें अलौकिक किरण “डिस्क” और अन्य विदेशी वस्तुओं का उल्लेख किया गया है.

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आगंतुकों-“मानव की तरह लेकिन आकार में बहुत बड़ा है’

Related posts

एलन मस्क की सोच ने दुनिया को चौंकाया, 1 दिन इंसान अपना दिमाग ROBOT में कर सकेंगे DOWNLOAD यादों का रख सकेंगे बैकअप

Rahul

चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह, जानें इस उपग्रह की क्या है खासियत

Neetu Rajbhar

Xiaomi 12 Lite 5G Launch : Xiaomi लॉन्च करने वाला है दमदार 5G फोन, जानें स्फेशिफिकेशंस और कीमत

Rahul