Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक की घोषणा

prize won Medal पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक की घोषणा
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्रशिक्षकों और अन्य सहायक कर्मचारियों (स्टाफ) को ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का पदक’ प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की है।

वर्ष 2017-2018 के लिए ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का पदक’ उन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को देने की घोषणा की गई है जिन्होंने राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों और सीपीओ/सीएपीएफ के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में पुलिस प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का पदक’ देने की शुरुआत करने का उद्देश्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों और सीपीओ/सीएपीएफ के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं मानक बढ़ाने में प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना करना है।

नामांकन करने वाले प्रत्येक संगठन की संस्थान स्तरीय समिति और मुख्यालय स्तरीय समिति द्वारा समुचित रूप से पड़ताल करने के बाद राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों और सीपीओ/सीएपीएफ से नामांकन प्राप्त होते हैं।

इस बारे में अंतिम सिफारिश बीपीआरएंडडी समिति द्वारा की जाती है और इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी जाती है। वर्ष 2017-2018 के लिए कुल मिलाकर 560 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें से 245 नामितों की अनुशंसा ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री का पदक’ का पात्र माने जाने के रूप में की गई थी। पदक विजेताओं की सूची बीपीआरएंडडी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Related posts

लखनऊ: महापौर ने ‘द ग्रैंड डॉक्टर पुस्तक’ का विमोचन किया, कहा बिना महिलाओं के देश आगे नहीं बढ़ सकता

Shailendra Singh

मुख्यमंत्री ने किया मिलेनियम वोटर्स महाअभियान का शुभारम्भ

piyush shukla

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र, पांच साल में एक करोड़ नौकरियों का वादा

Rani Naqvi