Breaking News featured देश

RBI गवर्नर की एमपीसी बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला, जानें क्या है इस बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट

23fc1f37 74cc 466f b264 ed3e8dc79370 RBI गवर्नर की एमपीसी बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला, जानें क्या है इस बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से पूरा देश को आज कमजोर आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। जिसके चलते आरबीआई द्वारा कई बैंकों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है। इस बैठक के नतीजों के मुताबिक आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट भी जस की तस रखी गई है। आरबीआई ने रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार रखने का ऐलान किया है। इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर रखी गई है। यह लगातार तीसरी बार है, जब आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो में कोई बदलाव नहीं किया है।

मुद्रास्फीति के लक्ष्य सुनिश्चित-

बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया हैं। शक्तिकांत दास ने कहा है कि MPC ने मौद्रिक नीति के समायोजन के रुख को तब तक जारी रखने का फैसला किया। जब तक कम से कम चालू वित्त वर्ष तक और अगले साल तक टिकाऊ आधार पर विकास को पुनर्जीवित न कर लिया जाए और मुद्रास्फीति के लक्ष्य को सुनिश्चित करते हुए कोविड-19 के प्रभाव को कम न कर लिया जाए। ये तो सब को ही पता है कि देश के वित्तिय हालात अभी ठीक नहीं है। कोरोना महामारी की वजह से इन दिनों सभी अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान हैं।

 

 

Related posts

अंधविश्वास: जमीन में छिपे खजाने को पाने के लिए मां-बहन ने मासूम के साथ किया यह काम, सुनकर कांप जाएगी रूह

Shailendra Singh

हिमाचल प्रदेश: सिरमौर जिले में भूस्खलन की चपेट आया मकान, चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

Rahul

CM योगी और मंत्री स्वाति सिंह के बीच बढ़ी दूरियां ?

Pradeep sharma