छत्तीसगढ़ Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की मदद के लिए शुरू करेगी कॉल सेंटर

mohmad छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की मदद के लिए शुरू करेगी कॉल सेंटर

रायपुर। राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को अपनी बैठक में किसानों को राज्य सरकार को अपनी धान की फसल बेचने में सुविधा प्रदान करने के लिए किसान कॉल सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कैबिनेट के फैसले के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए धान की फसल की परेशानी मुक्त बिक्री सुनिश्चित करने के लिए कॉल सेंटर शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अगर खरीद अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की जाती है तो समय सीमा के भीतर पर्याप्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने आगे बताया कि कैबिनेट ने पहले 10 और 4 क्विंटल से लेकर 20 और 5 क्विंटल तक छोटे व्यापारियों के लिए धान की स्टॉक सीमा और खरीद की सीमा भी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) अध्यादेश 2019 के अध्यादेश में आवश्यक संशोधन किया गया था और इसके प्रारूप को मंजूरी दी गई थी।

कैबिनेट ने अगले पांच वर्षों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित सेवाओं के लिए निवेश नीति का विस्तार किया। इसने राज्य के अकालों से 85 मीट्रिक टन धान की खरीद के लिए 15,000 करोड़ रुपये के वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट सीमा लेने को भी मंजूरी दी। इसने अधिसूचित राज्य के आधिकारिक गीत air अरपा पीरी के धर ’को भी मानकीकृत किया।

Related posts

रातभर में बदल गया माहौल, अब किसानों की महापंचायत पर टिकी सबकी निगाहें

Aman Sharma

डेण्टिस्ट सर्जन प्रियंका ने जीता मिसेज यूनिवर्स साउथ एशिया का खिताब, बधाईयों का लगा तांता

Aman Sharma

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद राहुल गांधी बोले, हार गया लोकतंत्र

bharatkhabar