उत्तराखंड

16 दिसबंर को हरीश रावत करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन

dehradun staium 16 दिसबंर को हरीश रावत करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन

देहरादून। उत्तराखण्ड में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन आगामी 16 दिसबंर को मुख्यमंत्री हरीश रावत करने वाले हैं। स्टेडियम का उद्घाटन करते ही इसमें एक शो मैच भी खेला जाएगा, इस मैच में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना और पीयूष चावला हिस्सा लेंगे।

dehradun-staium

स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के खेलमंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि इस स्टेडियम का निर्माण कार्य तीन सालों में पूरा हुआ है। इसमें 25 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में दो बड़ी एलसीडी भी लगाई गई है। साथ ही वीआईपी वीवीआईपी के लिए अलग से सिटिंग रूम बनाये गए है, ताकि किसी को भी परेशानी ना हो।

अगर बात करें पार्किंग की तो उसकी भी पूरी व्यवस्था की गई है। रायपुर में बने स्टेडियम के आधार पर स्टेडियम के एंट्री गेट को मेन गेट से जोड़ा गया है जो सीधे फोरलेन सड़क की ओर जाती है।
खेल क्षेत्र में काम करने के लिए सरकार तत्पर

खेल मंत्री का कहना है कि राज्य में खेल को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। युवाओं का ध्यान खेलों के प्रति आकर्षित करने और खेल में करियर बनाने के लिए राज्य सरकार तत्पर है। प्रदेश में खेल का अच्छा माहौल बनते ही यहां पर कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

राज्य स्तरीय कृषि गोष्ठी एवं फार्म मशीनरी बैंक मेले के लिए होगा मंथन

piyush shukla

उत्तराखंडः शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली

mahesh yadav

किसान नेता राकेश टिकैत आज आएंगे उत्तराखंड, स्वामी शिवानंद के आंदोलन को देंगे समर्थन

Rahul