#Meerut देश यूपी राज्य वायरल

धारा 370 पर मेरठ में छिड़ी बहस, छात्रों ने इस अंदाज में दिया जवाब, तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम

dn degree collage धारा 370 पर मेरठ में छिड़ी बहस, छात्रों ने इस अंदाज में दिया जवाब, तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद डीएन कॉलेज मेरठ के तत्वाधान में शंकर ऑडिटोरियम सभागार में ‘सेठ शारदा प्रसाद चल-वैजयंती वाद विवाद प्रतियोगिता’ के अंतर्गत एक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शीर्षक था ‘क्या धारा 370 हटाना भारत की समानता के लिए जरूरी है?’

DN degree collage 2 धारा 370 पर मेरठ में छिड़ी बहस, छात्रों ने इस अंदाज में दिया जवाब, तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम
वाद विवाद प्रतियोगिता में मंचासीन अतिथिगण।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता सेठ दयानंद गुप्ता ने की, मुख्य अतिथि शारदा एक्सपोर्ट ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र प्रसाद गुप्ता रहे, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता एवं सीसीएस यूनिवर्सिटी के उर्दू विभागाध्यक्ष असलम जमशेदपुर आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में मेरठ कॉलेज से डॉ नूपुर चटर्जी, स्माइल कॉलेज से दीप्ति कौशिक, एनएएस कॉलेज से डॉक्टर संजीव महाजन रहे।

प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों की टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया। 370 का हटाना एक जरूरी कदम माना गया। इसको प्रतिभागियों के साथ प्रस्तुत किया, साथ ही साथ इसके विपक्ष में भी अपने विचार संविधान के नियमानुसार प्रकट किए गए।

DN degree collage 1 धारा 370 पर मेरठ में छिड़ी बहस, छात्रों ने इस अंदाज में दिया जवाब, तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम
वाद विवाद प्रतियोगिता में मौजूद प्रतिभागी व निर्णायक मंडल।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ वंदना ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं निर्णायक मंडल तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के प्राचार्य डॉ बीएस यादव ने छात्रों को यूनिटी का सही मतलब बताते हुए देश हित में काम करने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। मुख्य रूप से डॉ सुधीर कुमार, डॉ वीके अग्रवाल, श्रीमती सुजाता मलिक, श्रीमती भारती आनंद, साक्षी चौधरी, डॉ. मनोज सिंह मौजूद रहे।


आपके खाने में कितनी है मिलावट, इस वीडियो को देखकर आपके उड़ जायेंगे होश, जरूर देखें:

डीएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस यादव का साक्षात्कार-

Related posts

मात्र ₹5 में करें इलेक्ट्रिक बस का सफर, आज हो सकता है ऐलान

Aditya Mishra

स्वास्थ्य विभाग पूरे राज्य में आयोजित करेगा स्वास्थ्य निदान शिविर

Trinath Mishra

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किए 150 छात्रों के एडमिशन, कॉलेज फीस के साथ दे 10-10 लाख रुपये का मुआवजा

Breaking News