Breaking News featured देश

CWC की बैठक में इन नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग, मई में होगा अध्यक्ष पद का चुनाव

WhatsApp Image 2021 01 22 at 3.10.35 PM CWC की बैठक में इन नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग, मई में होगा अध्यक्ष पद का चुनाव

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को करीब दो महीने होने को आए है। किसान आंदोन अभी भी जारी है। इसके साथ ही आज फिर एक बार किसान संगठनों और सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता चल रही है। इसी बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कृषि कानूनों और अर्णब गोस्वामी की लीक हुई व्हाट्सऐप चैट को लेकर सरकार पर भी निशाना साधा है। इसके साथ ही आज कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। इसी बीच बैठक से खबर आ रही है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के बड़े नेता आनंद शर्मा के बीच बहस हो गई।

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा-

बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव इसी साल मई में कराया जाएगा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसका ऐलान किया गया। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में आज संगठन के चुनाव, किसान आंदोलन और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। वरिष्ठ नेता मधुसूधन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत संगठन का चुनाव तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के बाद मई में कराने का प्रस्ताव रखा गया। चुनाव प्राधिकरण ने 29 मई को अधिवेशन कराए जाने की भी पेशकश की है। जिसके चलते सीडब्ल्यूसी चुनाव प्राधिकरण के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है।

फिर उठी पार्टी के सक्रिय अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग-

इसके साथ ही बैठक में अशोक गहलोत ने असंतुष्ट नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार चुनाव की मांग जो नेता कर रहे हैं क्या उन्हें पार्टी नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। वहीं आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी सदस्यों का चुनाव करवाने की मांग उठाई। इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के सक्रिय अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग फिर उठाई। वैसे तो कांग्रेस के ज्यादातर नेता राहुल गांधी को लेकर पैरवी कर रहे है। उनका कहना है कि पार्टी की कमान राहुल गांधी को संभालनी चाहिए।

Related posts

हरियाणा: अनिल विज ने सिद्धू पर लगाया आरोप,कहा- वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे

rituraj

Uttarakhand: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, केदारनाथ रोपवे को मिली मंजूरी

Nitin Gupta

BJP प्रत्याशी ने रैली निकाल कर उड़ाई यातायात और निर्वाचन आयोग की धज्जियां

mahesh yadav