featured Breaking News देश

सुकमा में 26 जवान शहीद, पीएम मोदी बोले, बेकार नहीं जाएगी शहादत

modi 7 सुकमा में 26 जवान शहीद, पीएम मोदी बोले, बेकार नहीं जाएगी शहादत

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जवानों पर ये हमला एक कायराना हरकत है, हमें देश के सपूतों पर गर्व है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश को यकीन दिलाया की जवानों की शहादत बेकारन नहीं जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में 26 जवान शहीद हो गए हैं वहीं 7 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हमला सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन पर हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतागुफा थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम बुरकापाल के समीप जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।

बता दें कि सुकमा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है और इससे पहले भी इलाके में सीआरपीएफ जवानों पर हमले हो चुके हैं। इसी साल 11 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सेना के 12 जवान शहीद हो गए थे।

Related posts

नहीं रहे मशहूर हास्य लेखक तारक मेहता…ट्विटर पर लोगों ने दी श्रंद्धाजलि

shipra saxena

किंग्स इलेवन पंजाब की तूफानी पारी के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स हुई असहाय

bharatkhabar

बाराबंकी- खेत मे बिजली फैलने से किसान की मौके पर मौत

Breaking News