पंजाब

जहरीला प्रसाद खाने से एक बच्चे की मौत, 15 बीमार

parsad जहरीला प्रसाद खाने से एक बच्चे की मौत, 15 बीमार

चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर जिला के बटाला क्षेत्र में स्थित कस्बा गुरू नानक नगर में गुरूद्वारा साहिब का जहरीला प्रसाद खाने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 15 अन्य बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक बुधवार को गुरू नानक नगर में किसी व्यक्ति के घर में कार्यक्रम रखा था। जहां बचा हुआ प्रसाद उन्होंने गुरूद्वारा साहिब में भेज दिया। जिसे शाम के समय आने वाली संगत और छोटे-छोटे बच्चों को बांट दिया गया।

parsad जहरीला प्रसाद खाने से एक बच्चे की मौत, 15 बीमार

प्रसाद खाने के कुछ ही समय बाद बच्चों ने उलटियां करनी शुरू कर दी, कई बच्चों ने सिर में दर्द और चक्कर आने की शिकायत भी की। कुछ ऐसा ही बड़ों के साथ भी हुआ लेकिन वक्त रहते उन्होंने अपने आप को संभाल लिया।

बीमार बच्चों को प्रशासन द्वारा आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। धवार रात बीमार पड़े एक बच्चे की गुरुवार सुबह मौत हो गई। जिन बच्चों की हालत बिगड़ी है उन्हें बटाला के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में भी आ गया है।बहरहाल पुलिस ने गुरूद्वारे के ग्रंथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related posts

कांग्रेस का संगठन हो चुका है कमजोर इसलिए भाजपा से नहीं लड़ पाई चुनाव: भूपेंदर हुड्डा

bharatkhabar

सिखों के 6 गुरु हरगोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव आज

Arun Prakash

लाइन मैन की गलती ने ली हेल्पर की जान, सदमे से दादा की हार्ट अटैक से मौत

Rani Naqvi