Breaking News featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

भयंकर तूफान ने पलभर में बदल दी लोगों की जिंदगी, 35 की मौत के साथ कई दर्जन लापता

d23b1ca1 9856 4315 9526 13b2df6ec977 भयंकर तूफान ने पलभर में बदल दी लोगों की जिंदगी, 35 की मौत के साथ कई दर्जन लापता

हनोई। वियतनाम में मोलावे नाम के तूफान ने जमकर तबाही मचाई और गुरूवार को यहां से आगे बढ़ गया। तूफान इतना भीषण था कि कई जगह भूस्खलन की समस्या भी आई। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। तूफान आने के बाद लोगों की दशा बेहद खराब हो चुकी है। क्योकि उनकी रोजी-रोटी का जरिया खत्म हो गया। प्रचंड तूफान आने के बाद से लोगों की स्थिति निंदनीय हो गई। इस तूफान में किसी की नाव डूब गई तो कहीं लाखों लोगों के घर की बिजली गुल हो गई। अभी फिलहाल सैनिक बुलडोजरों की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है।

बचाव कार्य शुरू-

बता दें कि वियतनाम में आए भीषण तूफान ने पल भर में लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी। लोगों के घरो में खाने के लिए अन्न का दाना तक नहीं बचा है। इसी के साथ सरकारी मीडिया के मुताबिक तूफान की चपेट में आकर कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक लोग लापता हैं। मरने वालों में 12 मछुआरे हैं जिनकी नावें बुधवार को तूफान के कारण डूब गई थी। 14 अन्य मछुआरे लापता हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतक संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कई स्थानों से जानमाल के नुकसान की अभी खबर नहीं मिल सकी है। उप प्रधानमंत्री त्रिन्ह दिन्ह डंग उस स्थान पर गए जहां भूस्खलन हुआ था और सैनिक बुलडोजरों की मदद से मलबा हटा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य के लिए और सैनिक भेजने का आदेश दिया। बचावकर्ताओं का प्रमुख ध्यान देश के मध्य क्षेत्र के उन तीन गांवों पर हैं, जहां भूस्खलनों के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। ऐसी आशंका है कि 40 से अधिक लोग कीचड़ और मलबे में दबे हैं।

Related posts

पीएम मोदी ने किया ICC के विशेष कार्यक्रम को संबोधित, कहा- दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी

Rani Naqvi

महिला का मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पीटा, हुई मौत

Pradeep sharma

UP News: सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव की सड़क दुर्घटना में मौत, मॉर्निंग वॉक करते समय वाहन ने टक्कर मारी

Rahul