featured देश

जमैका में मृत भारतीय के परिवार को दी जाए पूरी मददः सुषमा स्वराज

sushma swarsj जमैका में मृत भारतीय के परिवार को दी जाए पूरी मददः सुषमा स्वराज

नई दिल्ली। विदेशों मे रह रहे भारतीय लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहनी वाली भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एकबार फिर से भारतीय लोगों की मदद के लिए सामने आई हैं। विदेश मंत्री ने शनिवार को जमैका में लुटेरों की गोली से मारे गए एक भारतीय नागरिक के परिवार को मदद का आश्वसान दिया। इसी सप्ताह की शुरुआत में जमैका की राजधानी किंग्स्टन में भारतीय नागरिक राकेश तलरेजा के घर में घुसकर लुटेरों ने लूटपाट की और गोली मारकर राकेश हत्या कर दी।

sushma swarsj जमैका में मृत भारतीय के परिवार को दी जाए पूरी मददः सुषमा स्वराज

सुषमा ने ट्वीट किया, तलरेजा परिवार के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर मैं बेहद दुखी हूं। मेरी सांत्वना आपके साथ है। विदेश मंत्री ने कहा, जमैका में भारतीय उच्चायोग इस मामले की जांच करेगा और हर प्रकार से आपकी सहायता करेगा। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, 25 वर्षीय राकेश महाराष्ट्र के वसई के रहने वाले हैं। गुरुवार की शाम हथियारों से लैस कुछ लुटेरे अचानक किंग्स्टन स्थित उनके घर में घुस गए। राकेश दो अन्य भारतीय नागरिकों के साथ इस घर में रह रहे थे। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पहले राकेश के साथियों से उनके फोन और नकदी लूट ली। उसके बाद वे इमारत के प्रथम तल पर स्थित राकेश के कमरे में घुसे।

राकेश से उसका फोन छीनने के बाद लुटेरों ने उनकी पीठ में तीन गोलियां मारीं। घर से फरार होने से पहले लुटेरों ने घर के अन्य सदस्यों पर भी गोलियां चलाईं। लुटेरों को फरार होने के बाद राकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घर के दो अन्य सदस्यों के पैर में गोलियां लगी हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Related posts

Tokyo Olympic: जागरुकता रिले की इस जिले से होगी शुरुआत, खिलाड़ियों का बढ़ाया जाएगा मनोबल

Aditya Mishra

बुरी फंसी सपना चौधरी, लगा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

Yashodhara Virodai

दिल्ली की कुख्यात गैंगस्टर सोनू पंजाबन एक बार फिर गिरफ्तार, सैक्स रैकेट के मामले में हुए जेल

Breaking News