featured यूपी

SDRF के आने से पहले स्थानीय प्रशासन ने खोजा शव, दूसरे की तलाश जारी

SDRF के आने से पहले स्थानीय प्रशासन ने खोजा शव, दूसरे की तलाश जारी

फतेहपुर: गंगा नदी में डूबे मौसेरे भाइयों को SDRF टीम पहुंचने से पहले ही जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने शनिवार को दोपहर तक एक शव बरामद कर लिया। मृतक की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले शिवम के रूप में हुई। शव की पहचान मृतक के पिता गंगा शंकर पाण्डेय ने की। हालांकि, अभी तक दूसरे मौसेरे भाई शिव शंकर का पता नहीं चला है। उसे खोजा जा रहा है।

जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित पक्का घाट पर शुक्रवार को देर शाम मौसेरे भाई शिवम और शिव शंकर स्नान करने पहुंचे थे, लेकिन तभी तेज बहाव के कारण दोनों बह गए। जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ को सूचना दी, जिसपर टीम शनिवार सुबह 11 बजे लखनऊ से फतेहपुर के लिए रवाना हुई। इसके पहले ही सुबह सात बजे नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय, थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

झाड़ियों में फंसा मिला शव

भिटौरा स्थित पक्का घाट पर सुबह से स्टीमर के जरिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसमें उफनाती गंगा नदी को चीरते हुए स्टीमर में बैठे अधिकारी मौसेरे भाइयों को खोजने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बीच धारा में सरपत की झाड़ियों में एक शव फंसा मिला। स्टीमर में उसे लेकर नदी से बाहर निकाला गया। यहां पर गाजियाबाद के रहने वाले गंगा सागर ने शव की पहचान अपने 15 वर्षीय पुत्र शिवम के रूप में की।

दूसरे की तलाश जारी

नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय और हुसैनगंज थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि, गंगा में डूबे दूसरे भाई की खोजबीन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्ट्रीमर में बड़े से जाल को बढ़कर आसपास के करीब छह किलोमीटर के क्षेत्र में डूबे हुए शिव शंकर की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने उम्मीद जताया कि जल्द ही दूसरे के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

Related posts

हाथ से मैला साफ करने की प्रथा को पूरी तरह खत्म करेगी सरकार: थावर चंद गहलोत

bharatkhabar

मोदी सरकार पर उठे बीजेपी से सवाल, तीन लोग ले रहे बड़े आर्थिक फैसले: अरूण शौरी

Rani Naqvi

Holi 2021: घर-घर बिखर रहा प्यार का रंग, अपनों संग जमकर उड़ रहे अबीर और गुलाल

Aditya Mishra