featured देश

कोरोना-ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर DDMA की बैठक आज, एलजी अनिल बैजल करेंगे अध्यक्षता

India Corona cases last 24 hours कोरोना-ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर DDMA की बैठक आज, एलजी अनिल बैजल करेंगे अध्यक्षता

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन रोकथाम को लेकर आज यानी सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से बैठक का आवाहन किया गया है। इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में सम्मिलित होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक के दौरान कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आगे की तैयारियां पर चर्चा की जाएगी। 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी अधिकारी अधिसूचना के मुताबिक ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज यानी सोमवार को सुबह 11:30 बजे समीक्षा बैठक का आवाहन किया गया है। हालांकि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अनिल बैजल करेंगे। इस दौरान कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सरकार की ओर से की जा रही तैयारियों से सभी को अवगत कराएंगे। 

दिल्ली की हवा में हो रहा है सुधार

ताजा आंकड़ों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इसी के साथ कहां जा रहा है कि डीडीएमए किस बैठक के दौरान निर्माण कार्य एवं तोड़फोड़ लगी प्रतिबंध को पर चर्चा हो सकती है। वहीं बीते 3 दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता के आंकड़ों में सुधार देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसको देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य पर लगे प्रतिबंधों पर जल्द ढील दे सकती है। वहीं बीते शुक्रवार को आयोग की ओर से दिल्ली-एनसीआर निर्माण कार्य पर प्रतिबंध जारी रखने की आदेश जारी किए थे। 

Related posts

महोबा: सुहागरात से पहले दुल्‍हन ने कर दिया ऐसा कांड, उड़े सबके होश

Shailendra Singh

कैंसर से जीतने वाले युवराज कुछ इस तरह मिले कैंसर पीड़ित बच्चों से

Anuradha Singh

जीनिए: इस साल और पिछले साल का दिवाली पर फिल्मों का धमाल

Rani Naqvi