यूपी

मेरठ में दिनदहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप

meerut मेरठ में दिनदहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप

मेरठ। मेरठ में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो गए हैं इसकी बानगी देखने को मिली ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के रशीद नगर में। यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक शोरूम में फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। वही फायरिंग में शोरूम के मालिक के बेटे को गोली लगने से गई।

meerut मेरठ में दिनदहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप

मेरठ के रशीदनगर निवासी हाजी अफजाल मलिक का लिसाड़ी रोड पर अनस फैशन के नाम से कपड़ों का शोरूम है। बृहस्पतिवार को अफजाल का पुत्र तनवीर शोरूम संभाल रहा था। तब ही बाइक सवार तीन बदमाश वहां आ गए और बदमाशों ने अचानक से शोरूम पर फायरिंग शरू कर दी। फायरिंग में तनवीर ने जमीन पर लेट कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। जिसके बाद मौके से तीनों बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। फायरिंग में शोरूम के शीशे टूट गए लेकिन तनवीर को कुछ नहीं हुआ। वही दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
हमलावरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई| घटना की सूचना मिलने के बाद थाना ब्रह्मपुरी पुलिस और सीओ ने मौके का मुआयना किया। मौके पर पहुंची पुलिस को अफजाल ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पहले इलाके के ही बिल्डर डब्बू से इरा गार्डन में एक फ्लैट खरीदा था। फ्लैट की आधी रकम बकाया है, जिसे लेकर उनका डब्बू से विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व उनके मोबाइल पर सुल्तान नाम के व्यक्ति ने कॉल करके बीस लाख की रंगदारी भी मांगी थी। अफजाल ने डब्बू, मेहराज, वसीम और आमिश को नामजद करते हुए हमले की तहरीर दी है। वहीं पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होने के बाद पुलिस फुटेज निकलवाकर आरोपियो की तलाश में जुटी है।

Related posts

शादी के लिए धर्म परिवर्तन को इलाहाबाद HC ने बताया गलत, दिया जोधा-अकबर का उदाहरण

pratiyush chaubey

मेरठ : मंडलायुक्‍त कार्यालय के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, जख्‍मी हालत में पहुंचा अस्‍पताल

Rahul

प्रयागराज में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले एक हजार से ज्यादा संक्रमित

Aditya Mishra