featured देश यूपी

स्वाति की जीत के बाद दयाशंकर BJP में दोबारा हुए शामिल

swati singh स्वाति की जीत के बाद दयाशंकर BJP में दोबारा हुए शामिल

लखनऊ। भाजपा का जहां यूपी में 14 साल का वनवास खत्म हो गया है तो वहीं भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की भी पार्टी में दोबारा वापसी हो गई है। दरअसल दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह भाजपा की तरफ से लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से चुनावी जीती है जिसके बाद उनके पति की पार्टी में दोबारा वापसी के कयास लगाए जा रहे है। स्वाती सिंह 34 हजार वोटों से जीती थी उनके खिलाफ इसी सीट से सपा के प्रत्याशी अनुराग यादव मैदान में उतरे थे।

swati singh स्वाति की जीत के बाद दयाशंकर BJP में दोबारा हुए शामिल

मायावती के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी:-

दयाशंकर सिंह बीते साल तब विवादों में आए थे जब उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ तीखे बोल बोले थे हालांकि ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ था। दूसरी बार दयाशंकर ने मैनपुरी के घिरोर कस्बे में कार्यक्रम के दौरान मायावती की तुलना कुत्ते से की और कहा मायावती एक डरपोक महिला है, मायावती उस कुत्ते जैसी है जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते है और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे भाग जाते है।

dayashankar singh स्वाति की जीत के बाद दयाशंकर BJP में दोबारा हुए शामिल

हालांकि इस टिपप्णी के बाद जब नेता को लगा कि शायद उन्होंने कुछ गलत कह दिया है तो उन्होंने अपनी बात को ही पलट दिया और सफाई देते हुए कहा, हमने मायावती को कुत्ता नहीं कहा, बल्कि ये कहा कि मायावती और उनके नेता हमें कुत्ता बताते है। दूसरी बार उनका ये बयान उनका पार्टी से निष्कासित होने के बाद आया था। इस मामले के तूल पकड़ने के कुछ दिन बाद ही पत्नी स्वाती सिंह को पहले राष्ट्रीय महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया और बाद में सरोजनी नगर सीट से टिकट दिया।

हालांकि चुनाव जीतने के बाद स्वाती सिंह ने कहा कि मैं एक महिला हूं तो जाहिर सी बात है कि महिलाओं की बात विधानसभा में जरुर रखूंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का जैसा भी आदेश होगा उसी भूमिका में काम करने का प्रयास करुंगी।

Related posts

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने थामा सपा का हाथ, अखिलेश ने किया स्वागत

Neetu Rajbhar

पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, आर्मी कैप्टन सहित 12 जवानों की मौत

Rahul

केंद्र सरकार ने सेना की शक्ति बढ़ाने की बनाई योजना, सेना के पास होगी 15 दिन के हथियार स्टॉक करने की छूट

Aman Sharma