Breaking News featured देश

दाऊद पर कसा शिकंजा, भारत के कहने पर UAE ने जब्त की संपत्ति

DAWOOD दाऊद पर कसा शिकंजा, भारत के कहने पर UAE ने जब्त की संपत्ति

नई दिल्ली। अंडर वर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और वो जल्द ही पाई-पाई को मोहताज होने वाला है। खबरों की मानें तो यूएई में दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है यूएई ने ये कार्यवाही भारत सरकार के कहने पर की है और इसकी जानकारी यूएई सरकार ने भारत सरकार को दे दी है।

DAWOOD दाऊद पर कसा शिकंजा, भारत के कहने पर UAE ने जब्त की संपत्ति

मोदी सरकार को डेढ़ साल बाद मिली बड़ी कामयाबी:-

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में यूएई गए थे जहां पर नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने दाऊद के कारोबार और प्रॉपर्टी को लेकर एक डॉजियर सौंपा था । इसमें डोभाल ने यूएई सरकार को बताया था कि इंटरनेशनल मोस्ट वांटेड सरगना ड्रग्स, जाली नोट, वसूली और हवाला जैसे कार्यों में शामिल है। यही नहीं बल्कि मुंबई में 1993 के ब्लास्ट में भी उसकी अहम भूमिका थी जिसके बाद यूएई सरकार ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए दाऊद की संपत्ति को जब्त कर लिया है।

Dawood दाऊद पर कसा शिकंजा, भारत के कहने पर UAE ने जब्त की संपत्ति

कई देशों में है अरबों की संपत्ति:-

मिली जानकारी के अनुसार दाऊद की गोल्डन बॉक्स कंपनी को जब्त किया है जिसके जरिए वो रियल स्टेल और होटल का कारोबार करता था। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थी बीते 20 सालों में दाऊद ने 8 अलग-अलग देशों में अरबों की संपत्ति खरीदी है जो कि लंदन, मोरक्को, ऑस्ट्रेलिया, टर्की, न्यूजीलैंड, दुबई, साइप्रस और स्पेन में हैं।

dawood 1 दाऊद पर कसा शिकंजा, भारत के कहने पर UAE ने जब्त की संपत्ति

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने दाऊद पर शिकंजा कसने की तैयारी और तेज कर दी है। जिसके चलते 50 लोगों की टीम तैयार की गई है। ये टीम इब्राहिम के काले कारोबार और उसकी गतिविधि पर नजर रखने का काम कर रही है।

बता दें कि कुछ समय पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कुछ भी हो हमें इस बात का भरोसा है कि दाऊद इब्राहिम को वापस लेकर आएंगे। इसी बात को एक बार फिर से दोहराते हुए राजनाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत मोस्ट वांटेड भगोड़े दाऊद इब्राहिम को वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

Related posts

चन्‍द्रयान-2 का चन्‍द्रमा की निर्धारित कक्षा में प्रवेश : इसरो अध्‍यक्ष

bharatkhabar

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू, 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Rani Naqvi

इंस्टाग्राम पर इस अनोखे अंदाज में आमिर खान ने पोस्ट की फोटो, फैंस भी पूछ रहे ये न्यू स्टाइल

rituraj