देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

बेटी ने पहले पिता को भिजवाया जेल, जमानत मिलने पर बोली गलती हो गई

happy family daughter baby बेटी ने पहले पिता को भिजवाया जेल, जमानत मिलने पर बोली गलती हो गई

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले 50 साल के एक व्यक्ति पर उसकी बेटी ने ज्यादती का आरोप लगा जेल भिजवा दिया उसके ढाई साल बाद कोर्ट में पिता पर आरोप सिद्ध नहीं हो सके और उसे बीते गुरुवार को बरी कर दिया।
पिता के जेल जाने के बाद बेटी को बाल कल्याण समिति ने निराश्रित बच्चों की संस्था में रखवा दिया था। घर में मां है नहीं सिर्फ दो बड़े भाई हैं। पिता के जेल से छूटने के बाद उन्होंने सबसे पहले बेटी से मिलने की इच्छा जाहिर की।
मंगलवार को बाल कल्याण समिति ने अब साढ़े 14 साल की हो चुकी बेटी को संस्था से बुलवाकर पिता और बेटी को मिलवाया। पिता सुबह से ही समिति के बाहर आकर बैठ गया था, जबकि बेटी करीब तीन बजे पहुंची। दोनों एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए। बेटी ने कहा कि पापा मुझसे गलती हो गई, मुझे माफ कर दो।
बेटी पिता और भाई के साथ जाने की जिद करने लगी। पिता बोला कि अभी उनके पास रहने की जगह नहीं है। उनके जेल जाने के बाद दोनों भाई दादी के पास रहने लगे थे। पहले किराये से एक कमरा लूंगा, फिर तीनों बच्चों के साथ रहूंगा। पिता और बेटी के आंसू देखकर समिति में मौजूद लोग भी भावुक हो गए। पिता ने कहा कि समाज में उसकी इतनी बदनामी हो गई है कि समाज के लोग उसे मदद नहीं कर रहे हैं। बेटी के साथ देने से समाज वालों को भी जवाब दे सकूंगा।

Related posts

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री और वरिष्ठ सांसद जेसन वुड ने की योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ

Kalpana Chauhan

यूपीपीएससी : डेढ़ महीने के भीतर होंगी चार बड़ी परीक्षाएं, प्रवक्ताओं के 1597 और पीसीएस के 538 पदों की होगी है भर्ती

Neetu Rajbhar

पासपोर्ट नियमों में ढील, मां-बाप की जगह अब गुरु का नाम लिख सकते है साधु

shipra saxena