featured Breaking News देश राज्य

जय शाह पर कोई मामला बनता है तो जांच होनी चाहिए- दत्तात्रेय होसबोले

jay shah जय शाह पर कोई मामला बनता है तो जांच होनी चाहिए- दत्तात्रेय होसबोले

नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बचाव में कई केंद्रीय मंत्री सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब संघ की तरफ से भी जय शाह पर बयान सामने आने लगे हैं। संघ की तरफ से सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि अगर इसमें कोई मामला बनता है तो उसकी जांच होनी चाहिए। यह सब उन्होंने भोपाल में आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कहा है।

jay shah जय शाह पर कोई मामला बनता है तो जांच होनी चाहिए- दत्तात्रेय होसबोले
dattatreya hosabale

उन्होंने कहा कि देश अभी काफी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और इसे ठीक करने के लिए लोकतंत्र में बहस होना काफी जरूरी है। होसबोले ने कहा कि वेबसाइट पर हमने आरएसएस से जुड़ने के लिए कैंपेन चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक 71800 लोग हमारे साथ जुड़े हैं। आपको बता दें कि इस सब कि शुरूआत एक वेबसाइट पर छपी खबर के बाद हुई है। खबर के मुताबिक सत्ता में आने के बाद जय शाह की कंपनी का टर्नओवर 50 हजार से बढ़कर 80 करोड़ हो गया है।

इस मामले के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी पर हल्ला बोल हो रखी हैं। लगातार कांग्रेस की तरफ से बीजेपी को घेरा जा रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। हालांकि जय शाह के बचाव में लगातार केंद्रीय मंत्री सामने आ रहे हैं। लगातार जय शाह के बचाव में बीजेपी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। ऐसे में जय शाह ने भी कहा कि यह सभी खबरें बेबुनियाद हैं। और वेबसाइट पर मानहानि का केस किया जाएगा।

Related posts

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने अजान की आवाज सुनकर रोका भाषण

Rani Naqvi

सीएम रावत ने पवेलियन ग्राउण्ड, में स्वरात्मिका फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया

Rani Naqvi

piyush shukla