Breaking News यूपी

बदल गई B.ed Entrance Exam की डेट, जानिए अब किस दिन होगी परीक्षा

बदल गई B.ed Entrance Exam की डेट, जानिए अब किस दिन होगी परीक्षा

लखनऊ: B.ed Entrance Exam की नई तारीख का ऐलान हो गया है, अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को नहीं होगी। लगातार ऐसी मांग उठाई जा रही थी।

अब 30 जुलाई को होगी परीक्षा

इसी प्रवेश परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, इस बार प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा करवाई जा रही है। पहले परीक्षा 18 जुलाई को होनी थी, जिसे बदल कर 30 जुलाई कर दिया गया है।

कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय ने B.ed Entrance Exam का कार्यक्रम बदल दिया गया है। ऐसा करने की मांग लगातार की जा रही थी। प्रशासन की तरफ से तारीखों को बदलकर मांग मंजूर कर ली गई है। प्रवेश परीक्षा सभी जिलों में केंद्र बनाकर वहीं करवाई जाएगी। इससे छात्रों को आने-जाने में होने वाली दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बनाए गए ज्यादा परीक्षा केंद्र

B.ed Entrance Exam को दो पालियों में आयोजित किया जाना है, इसके लिए सभी 75 जिलों में 44 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष से तुलना करें तो इस बार ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। जहां पिछली बार आवेदकों की संख्या 4 लाख 31 हजार थी, वहीं इस बार 5 लाख 91 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। इसीलिए इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की भी संख्या बढ़ा दी गई है।

 

Related posts

Breaking News

नाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट, 6 लोगों की मौत

bharatkhabar

कोविड की दूसरी लहर के जारी मदद का कारवां

Shailendra Singh