यूपी

दस्तार एवं खालसाई पोषाक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

khalsh दस्तार एवं खालसाई पोषाक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मेरठ। गुरू ग्रन्थ साहिब के गुरू गद्दी पर्व की उपलक्ष्य में श्री गुरू ग्रन्थ साहब प्रचार सोसाइटी के तत्वाधान में मेरठ के थापरनगर में 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सोसाइटी का मकसद सिक्ख परिवार में होने वाले पक्रिया कलापों से समुदाय की नई पीढ़ी को परिचित करना है।

khalsh

इसके तहत श्री गुरू ग्रन्थ साहब प्रचार सोसाइटी ने समुदाय से जुड़े कई कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर रखी हुई है। इसी सन्दर्भ में आज दस्तार एवं खालसाई पोषाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समुदाय से जुड़े विभिन्न बच्चों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में सिक्ख समाज के बच्चों ने भाग लेते हुए बहुत ही सुंदर ढंग से दस्तार को बांध कर दिखाया। इस दौरान सभी बच्चें पूरी खालसाई पोषाक में सजे हुए दिखे। इस अवसर पर प्रमुख सेवादार रणजीत सिंह जस्सल ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हे पुरस्कृत भी किया।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

शहीद अभिनव चौधरी को सलाम, नम आंखों से दी गई विदाई

Nitin Gupta

अपहरण, हत्या का मामला : मुख्तार अंसारी को 10 और अफजाल को 4 साल की सजा

Rahul

मंच पर एक साथ दिखा समाजवादी कुनबा…आखिर क्या कहा किसने?

piyush shukla