featured यूपी

दारुल उलूम देवबंद का फतवा, घरो में होगी ईद की नमाज

namaz 1 दारुल उलूम देवबंद का फतवा, घरो में होगी ईद की नमाज

इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर कहा कि ईदुल फितर की नमाज भी जुमा की नमाज की तरह ही शासन प्रशासन के निर्देशानुसार मस्जिद या घरों में अदा की जाए।

darul uloom deoband 759 दारुल उलूम देवबंद का फतवा, घरो में होगी ईद की नमाज

फतवे में साफ किया गया है कि जो लोग मजबूरी की वजह से नमाज अदा नहीं कर पाएंगे उनके लिए नमाज ए ईद माफ होगी।

मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी के लिखित सवाल के जवाब में दारुल उलूम के मुफ्तियों की खंडपीठ ने जारी फतवे में कहा है कि ईद की नमाज वाजिब है और इसके लिए वहीं शर्त हैं जो जुमा की नमाज के लिए हैं।

fatwa 1 दारुल उलूम देवबंद का फतवा, घरो में होगी ईद की नमाज

अगर ईदुल फितर तक लाॅकडाउन जारी रहता है और मस्जिदों में पांच लोगों से ज्यादा नमाज की इजाजत नहीं होती है तो लॉकडाउन में पढ़ी जा रही जुमा की नमाजों की तरह ही ईद की नमाज भी अदा की जाएगी।

और जिन लोगों के लिए ईद की नमाज की कोई सूरत न बन सके उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, मजबूरी की वजह से उनसे नमाज़ ए ईद माफ होगी।

https://www.bharatkhabar.com/know-about-scientists-monitor-another-asteroid/

अलबत्ता ऐसे लोग जो नमाज ए ईद न पढ़ पाए वह अपने अपने घरों में दो या चार रकाअत चाश्त की नमाज पढलें तो बहतर है।

देवबंद, उत्तरप्रदेश से तस्लीम देवबंदी की रिपोर्ट

Related posts

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 60 हजार से नीचे

Rahul

इस वजह से संजय दत्त की तीसरी पत्नि को पसंद नहीं करती उनकी बहनें

mohini kushwaha

पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई हक नहीं, अफवाहें न फैलाएं: राजनाथ सिंह

Trinath Mishra