Uncategorized

कास्चिंग काउच पर बोली अभिनेत्रीयां, बॉलीवुड में होता है फिल्म के बदले होती है सेक्स की डिमांड

Radhika Apte 0 कास्चिंग काउच पर बोली अभिनेत्रीयां, बॉलीवुड में होता है फिल्म के बदले होती है सेक्स की डिमांड

कास्टिंग काउच को लेकर पिछले कुछ दिनों से कास्टिंग काउच को लेकर टॉलीवुड और बॉलीवुड दोंनों जगह खूब बहस चल रही है। हाल ही में बीबसी ने इस मुद्दे पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है।  ‘बॉलीवुड डार्क सीक्रेट’ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री में अभिनेत्री राधिका आप्टे और उषा जाधव ने इंडस्ट्री में अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कई राज खोले हैं। इन दोंनों अभिनेत्रियों ने बताया कि ऐसे मामले में पीड़ित हमेशा आे आने से बचते हैं। अभिनेत्री उषा जाधव ने बताया कि उनसे ये कहा जाता था कि करियर बनाना है तो अभिनेत्री को खुशी-खुशी सेक्स करने आना चाहिए।

 

Radhika Apte 0 कास्चिंग काउच पर बोली अभिनेत्रीयां, बॉलीवुड में होता है फिल्म के बदले होती है सेक्स की डिमांड

वहीं राधिका ने इस डॉक्युमेंट्री में बताया है, ”कुछ लोगों को भगवान की तरह पूजा जाता है। वे लोग इतने ताकतवर होते हैं कि पीड़ित को लगता है कि उनकी आवाज को कोई सुनेगा ही नहीं। या फिर ये लगता है कि अगर मैंने आवाज उठाई तो मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा।” उन्होंने उम्मीद जताई है कि हॉलीवुड में हो रहे यौन शोषण के खिलाफ जैसे #MeToo कैंपेन की शुरूआत हुई, काश बॉलीवुड में भी ये कदम उठाया जाता।

 

अभिनेत्री उषा जाधव ने कहा है कि एक बार उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो बदले में वो क्या देंगी। अभिनेत्री ने बताया, “मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास देने के लिए पैसे नहीं हैं। तो ये सुनकर मुझसे कहा गया कि नहीं पैसों की बात नहीं है, बल्कि अगर कोई तुम्हारे साथ रात बिताना चाहे, या तो वो प्रोड्यूसर हो या फिर डायरेक्टर हों या फिर दोनों ही हों।” उषा ने कहा, ”मुझसे कहा जाता था कि एक एक्ट्रेस को खुशी-खुशी सेक्स करने आना चाहिए। वो मुझे जहां भी मन हो छूता था, जहां भी दिल करे वो मुझे किस करता था, मैं ये सब देखकर शॉक्ड थी। वो मेरे कपड़ों के अंदर अपना हाथ ले जाता था, जब मैंने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने कहा कि अगर तुम्हें इस इंडस्ट्री में काम करना है तो ये सही एटिट्यूड नहीं है।”

 

गौरतलब है कि कुछ समय से कास्चिंग काउच को लेकर बवाल मचा हुआ है। यह मामला तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी द्वारा कास्टिंग काउच के खिलाफ कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद से ज्यादा तूल पकड़ रहा है। इस मामले में उन्होंने अभिनेता राणा दग्गुबत्ती के भाई अभिराम दग्गुबाती पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद तेलुगू की कुछ और अभिनेत्रियां सामने आईं और कास्टिंग काउच के खिलाफ प्रदर्शन किया। ये मामला और बढ़ गया जब इस मुद्दे पर बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा कि कम से कम बॉलीवुड रोटी तो देता है, रेप करके छोड़ नहीं देता। बाद में सरोज खान ने माफी मांग ली।

Related posts

वसुंधरा ने प्रदेशवासियों को दी बैसाखी की शुभकामनाएं

kumari ashu

मुलायम ने अखिलेश के खिलाफ जारी किया नोटिस

kumari ashu

Southern hills hit by summer snow

bharatkhabar