featured उत्तराखंड

चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा, काठगोदाम से नहीं चलेगी बाघ एक्सप्रेस

train चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा, काठगोदाम से नहीं चलेगी बाघ एक्सप्रेस

ankit चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा, काठगोदाम से नहीं चलेगी बाघ एक्सप्रेसअंकित साह, संवाददाता, हल्द्वानी

चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राहत और बचाव कार्य की टीमों को वायुमार्ग से एक जहग से दूसरे जगहों पर भेजा जा रहा है। विमानों और पोतों को सतर्क रखने को कहा गया है। वहीं ‘यास’ तूफान के खतरे को देखते हुए काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस को 1 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को होगी दिक्कत

बता दें कि बाघ एक्सप्रेस रोजाना देर शाम 9:55 बजे काठगोदाम से हावड़ा के लिए रवाना होती है। वहीं ‘यास’ तूफान के खतरे को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है की 1 दिन के लिए बाघ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया जाए। जिससे ट्रेन की आवाजाही पर कोई फर्क ना पड़े। हालांकि बाघ एक्सप्रेस के रद्द होने से उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

26 मई की शाम तक आने की संभावना

बता दें मौसम विभाग ने कहा कि 26 मई की शाम तक ये तूफान दोनों राज्यों और पड़ोसी देशों के तट को पार कर सकता है। वहीं जल्द इसके बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य क्षेत्र पर केंद्रित होने की आशंका है। आईएमडी ने कहा कि 26 मई की शाम के आसपास इसके पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों को पार करने की ज्यादा संभावना है। इस दौरान हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

Related posts

20 साल बाद फ्रांस का हुआ फीफा वर्ल्ड कप,जानिए- कैसे फ्रांस ने की जीत हासिल

rituraj

मध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में 29 लाख 59 हजार 884 क्विंटल खाद्यान्न आवंटन जारी किया गया

mahesh yadav

हरियाणा: कांग्रेस का बयान- हमारे संपर्क में BJP-JJP के कई विधायक

Aman Sharma