Breaking News featured मनोरंजन

Dancer Zohra Sehgal पर डूडल बना तो फिर जीवित हो उठी भारतीय प्रतिभा

Dancer Zohra Sehgal
  • भारत खबर || नई दिल्ली

Dancer Zohra Sehgal के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे। गूगल ने डूडल के जरिए  उनका सम्मान दर्शाया है जिसके बाद गूगल पर जोहरा सेहगल ट्रेंड होने लगीं। अभिनेत्री और डांसर जोहरा सहगल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली जिसके कारण आज वह भारतीय सिनेमा का नाम रोशन कर रहीं हैं।

जाने कौन है Dancer Zohra Sehgal

रामपुर रियासत की नवाबी खानदान में Dancer Zohra Sehgal 27 अप्रैल 1912 को को पैदा हुई। रामपुर की रोहिल्ला पठान फैमिली में जन्म लेने वाली जोहरा सहगल उत्तराखंड के चकराता में अपने बचपन को गुजारा। 10 जुलाई 2014 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और 102 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

बचपन से ही उन्हें डांस और एक्टिंग का शौक था, जिसको लेकर वह अपने ग्रुप के बच्चों में काफी लोकप्रिय थी और अपनी उसी क्षमता और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पर पटल पर अपना नाम रौशन किया है।

गूगल ने Dancer Zohra Sehgal का यह डूडल पार्वती पिल्लई से डिजाइन कराया है दर्शन जोहरा सहगल की फिल्म नीचा नगर कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज हुई थी। 29 सितंबर 1946 को प्रदर्शित इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल का सबसे बड़ा पुरस्कार पाल्मे डी को जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Dancer Zohra Sehgal
Dancer Zohra Sehgal

जर्मनी पहुंचीं डांस सीखने

कम उम्र में ही उनकी मां का निधन हो जाने की वजह से जोहरा लाहौर जाकर अपनी बहन के साथ क्वीन मैरी कॉलेज में दाखिला ले ली। क्योंकि पहले के समय में कॉलेजेस में पर्दे दारी के प्रथा बहुत सख्ती से लागू होती थी ऐसे में उन्हें अपने डांस का शौक पूरा करने के लिए अपने मामा का सहारा लेना पड़ा।

जोहरा सेहगल पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्हें जर्मनी के मैरी विगमैन बैले स्कूल में एडमिशन पाने का मौका मिला। उनकी मुलाकात भारत के मशहूर नर्तक उदय शंकर से हुई। विदेश में इतनी खूबसूरत भारतीय युवती की पारंपरिक नृत्य में दिलचस्पी देख उदय शंकर बहुत खुश हुए और कहा कि वतन पहुंचते ही वह उनके लिए काम देखेंगे।

पृथ्वी व इप्टा थियेटर में Dancer Zohra Sehgal ने किया काम

जोहरा सेहगल (Dancer Zohra Sehgal ) इप्टा और पृथ्वी थिएटर की जानी-मानी कलाकार बन चुकी थी और ऐसे में उन्होंने ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन में लिपटा के बैनर तले पहली फिल्म बनाई। इस फिल्म का नाम था धरती के लाल वह इसकी हीरोइन थी इसके बाद जोरा को अगली फिल्म नीचा नगर में काम मिला और धीरे-धीरे वह फिल्मों में कोरियोग्राफी में भी हाथ आजमाने लगीं।

राज कपूर की फिल्म ‘आवारा’ का मशहूर स्वप्न गीत जोहरा सहगल का ही सजाया हुआ है। इसके बाद से लेकर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ तक जोहरा सहगल लगातार दर्शकों के चेहरों पर अपनी खास अदाओं से मुस्कुराहट लाती रहीं। इस तरह उन्होंने कपूर परिवार की चार पीढ़ियों के साथ काम किया।

पद्म विभूषण से नवाजा गया

जोहरा सहगल (Dancer Zohra Sehgal ) को 1998 में पद्मश्री, 2001 में कालीदास सम्मान, 2004 में संगीत नाटक अकादमी सम्मान मिले। संगीत नाटक अकादमी ने उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के तौर पर अपनी फेलोशिप भी दी। देश का सबसे बड़ा दूसरा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण जोहरा सहगल को साल 2010 में मिला।

Related posts

अब योग को मिलेगी M-Yoga ऐप की शक्ति, जानिए इसकी खासियत

Shailendra Singh

भाजपा सीएम ने की शिवसेना प्रमुख की तारीफ, बोले बाघ-शेर एक मंच पर आ चुके हैं

bharatkhabar

देश में अब तक कोरोना के कुल 1397 केस, 1238 एक्टिव केस, 124 हो चुके हैं ठीक 

Rahul srivastava