December 11, 2023 11:19 am
featured Breaking News पंजाब राज्य

डैमेज कंट्रोल कोशिश लाई रंग, दूर हो रही विधायकों की नाराजगी,

CCCCC11111 डैमेज कंट्रोल कोशिश लाई रंग, दूर हो रही विधायकों की नाराजगी,

चंडीगढ़। पंजाब में कैबिनेट विस्तार को लेकर अपने विधायकों की नाराजगी का सामना कर रही कांग्रेस एक डैमेज कंट्रोल करने की कोशिशे रंग लाने लगी है। कैबिनेट में स्थान नहीं मिलने से नारज विधायकों पर मान मनौव्वल का असर हो रहा है। अब तक रूठे रहे ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वडिंग मंत्रियों के पदभार सभालने क अवसर पर पहुंचे।इसके साथ ही सुल्तानपुर लोधी से विधायक नवतेज चीमा भी फतेहगढ़ साहिब गए कांग्रेस के शिष्टमंडल में शामिल कर लिए जाने से कुछ संतुष्ट नजर आए।

कांग्रेस ने उस समय राहत महसूस की जब गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सचिवालय में मंत्रियों के कामकाज संभालने के मौके पर मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने से वडिंग भी नाराज थे। इस बात से वडिंग ने भी इन्‍कार नहीं किया। उनका कहना है ‘बेशक मैं मंत्री बनना चाहता था, लेकिन मैं पार्टी के साथ हूं और पार्टी का सिपाही बनकर ही काम करता रहूंगा।CCCCC11111 डैमेज कंट्रोल कोशिश लाई रंग, दूर हो रही विधायकों की नाराजगी,

वहीं, दोआबा से मंत्री पद नहीं मिलने से नाराजगी दिखाने वाले सुल्तानपुर लोधी के विधायक नवतेज चीमा को भी पार्टी ने मनाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने फतेहगढ़ साहिब में गेहूं की फसल को लगी आग का मुआयना करने के लिए सुनील जाखड़ की अगुवाई में शिष्टमंडल भेजा। इस शिष्टमंडल में नवतेज चीमा को भी शामिल किया गया। सीएमओ की तरफ से चीमा को बकायदा फोन कर फतेहगढ़ जाने के निर्देश दिए गए।

बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव में वादा किया था कि राज्य की वित्तीय स्थिति के कारण कोई भी हैलीकाप्टर का प्रयोग नहीं करेगा। मंगलवार को भी कांग्रेस ने अपना वह वादा तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ साहिब के दौरे पर गए शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हैलीकाप्टर से भेजा गया। यह पहला मौका था जब हैलीकाप्टर मुख्यमंत्री के बगैर उड़ा। इस शिष्टमंडल ने प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़, कैबिनेट मंत्री सुख सरकारिया, फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत नागरा और नवतेज चीमा शामिल थे।

Related posts

रिश्वत लेते हुए सेना के कर्नल को सीबीआई ने गिरफ्तार

Srishti vishwakarma

ब्रिटेन की चेतावनी : सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे बड़ी होगी तबाही, तहस-नहस हो जाएगा यूक्रेन

Rahul

सास के सामने दामाद ने पत्नी और बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी

bharatkhabar