Breaking News featured देश बिहार

राजद के घोषणापत्र में दलित-पिछड़ों के आरक्षण, अल्पसंख्यकों का विशेष ध्यान

ghosnaPatra manifesto राजद के घोषणापत्र में दलित-पिछड़ों के आरक्षण, अल्पसंख्यकों का विशेष ध्यान

पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार देने की पूरी कोशिश करेंगे। हम सम्मान से जीने की जंग जारी रखेंगे। आरजेडी ने दलित, पिछड़ों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने का एलान किया है। साथ ही कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन किया है।
आरजेडी घोषणापत्र की खास बातें-
तेजस्वी यादव ने कहा, ”सत्ता में आने पर दलित, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े को उनकी आबादी के अनुसार आरक्षण देंगे। आरक्षण की सीमा टूट चुकी है इसलिए आबादी के अनुसार आरक्षण होना चाहिए।”
मंडल कमीशन के बाकी बचे सुझाव लागू किये जाएंगे। अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की जाएगी, पार्टी इसके लिए संकल्पित है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए कोशिश करेंगे। ताकि विरोधी इस प्रणाली को खत्म नहीं कर पाएं।
निजी क्षेत्रों में आरक्षण सुनिश्चित करेंगे साथ ही 2021 में जातिगत जनगणना सुनिश्चित किया जाएगा।
बिहार से पलायन रोकने के लिए काम किया जाएगा। बाहर काम करने वाले लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर लाया जाएगा।
खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा, निश्चित समय के भीतर यह काम किया जाएगा।
आरजेडी की केंद्र सरकार में हिस्सेदारी होने पर पार्टी छह प्रतिशत शिक्षा पर और चार प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च करने की मांग करेगी।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में ताड़ी बिक्री को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उसे खत्म किया जाएगा।
पुलिस भर्ती के नियमों में भी संशोधन किया जाएगा। आठवीं क्लास के बाद छात्र पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि बिहार में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। आरजेडी बिहार में महागठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन में कांग्रेस, आरएलएसपी, हम, वीआईपी शामिल है। इन दलों का मुकाबला एनडीए से है।
पहला चरण, 11 अप्रैल- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया
चौथा चरण, 29 अप्रैल- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
पांचवां चरण, 6 मई- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर
छठा चरण, 12 मई- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज
सातवां चरण, 19 मई- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट।

Related posts

वाराणसी के दो और गांवों को मोदी ने लिया गोद, बनेंगे आदर्श ग्राम

Aditya Mishra

बसपा ने आयोजित किया जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा की रही मौजूदगी

Ankit Tripathi

मुख्य सचिव ने की आला-अधिकारियों के साथ बैठक, जन समस्याओं से जुड़ने के दिए निर्देश

Ankit Tripathi