featured क्राइम अलर्ट यूपी

कानपुर: दो पक्षों में हुई लड़ाई, दलित बुजुर्ग की मौत, मृतक के घरवालों ने लगाए ये आरोप

झाड़ियों में युवती का अधजला शव मिलने से दहला फतेहपुर, दुष्कर्म की आशंका

कानपुर के चौबेपुर इलाके में सोमवार रात दो पक्षों में मोहल्ले की लड़ाई के चलते विवाद हो गया। दलित परिवार का आरोप है क‍ि द्विवेदी परिवार के लोगों ने आनंद के घर पर हमला कर दिया जिसमें दलित बुजुर्ग आनंद की हत्या हो गई और घर की तीन महिलाएं घायल हो गईं। मृतक के परिजनों ने पुलिस के सामने हमले का आरोप लगाया है।

मृतक आनंद के घरवालों का आरोप है क‍ि पड़ोस के राजन और किशन द्विवेदी ने अपने परिवार के साथ हमारे घर पर हमला और पथराव किया था। इसके बाद घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस आये और बाबूजी के साथ हम लोगों को मारने लगे। इस दौरान पुलिस खुद मौके पर मौजूद थी लेकिन उसने हम लोगों को बचाने की कोई कोश‍िश नहीं की।

द्विवेदी परिवार की पिटाई से आनंद की मौत हो गई जबकि बहू संगीता समेत तीन महिलाएं घायल हो गईं। वहीं, इस मामले में पुलिस पर मिलीभगत के सीधे आरोप लग रहे हैं लेकिन कानपुर आउटर के एसपी अष्ट भुजाप्रसाद सिंह से लेकर सारे अधिकारी अपनी चुप्पी साधे हैं।

इस मामले में एसपी आउटर को मैसेज और फोन दोनों किया लेकिन किसी का जवाब नहीं आया है। एडीजी भानु भास्कर ने फोन पर घटना की जानकारी जरूर दी है।

Related posts

अमित शाह की फिसली जुबान, बीजेपी नेता येदुरप्पा को बताया भ्रष्टाचार में नंबर वन

rituraj

पुलिस ने 48 घंटों में किया हत्या का खुलासा

kumari ashu

जून के महीने में क्या कहते हैं आपके सितारे, बता रहे हैं आचार्य राजेन्द्र तिवारी

Pradeep Tiwari