Breaking News featured यूपी

उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ा भगवा रंग, नाराज दलितों ने की दोबारा नीला करने की मांग

Master 1 उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ा भगवा रंग, नाराज दलितों ने की दोबारा नीला करने की मांग

देश के कई हिस्सों में संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं के बीच एक नया मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में अंबेडकर की मूर्ति का रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है। इसके साथ ही उनको पेंट शर्ट की जगह शेरवानी पहना दी गई है। जिसके बाद वहां का दलित समाज खासा नाराज है और फिर से मूर्ती पर नीला रंग करने की अपील कर रहा है।

 

Master 1 उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ा भगवा रंग, नाराज दलितों ने की दोबारा नीला करने की मांग
Source: NBT

 

यह मामला बदायूं के कुवरगांव पुलिस स्टेशन के अंतगर्त आने वाले दुरगैया गांव का है। जहां शनिवार सुबह अंबेडकर की मूर्ति के क्षतिगर्त कर दिया गया जिसकी मरम्मत कर भगवा रंग चढ़ा दिया गया है इतना ही नहीं उनका पहनावा पेंट शर्ट से बदलकर शेरवानी कर दिया गया है। जिससे दलित समुदाय ने अपनी नाजागी जताई है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बदायूं जिल के अध्यक्ष भारत सिंह जाटव ने कहा,’आंबेडकर की प्रतिमा में उनके कोट का रंग बदलने से समुदाय के लोग गुस्से में है।’

 

 

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने उनकी तस्वीरें और मूर्ति अक्सर गहरे रंगों, वेस्टर्न आउटफिट- ब्लेजर और ट्राउजर्स में देखी है। इसलिए भगवा रंग अजीब है। इसे दोबारा पेंट किया जाना चाहिए।’

 

हालांकि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को माला पहनाते वक्त पूर्व जिलाध्यक्ष क्रांति कुमार और डीएसपी वीरेन्द्र यादव के साथ बीएसपी के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम भी मौजूद थे। अखिल भारतीय खटिक समाज के स्टेट जनरल सेक्रटरी वीरू सोनकर ने कहा, ‘राज्य सरकार के आंबेडकर के नाम के साथ ‘रामजी’ जोड़ने के आदेश के तुरंत बाद उनकी मूर्ति का रंग बदलकर केसरिया कर दिया गया। हमारे संस्थान की स्थानीय इकाई मूर्ति का रंग बदलने की निंदा करते हुए बदायूं के डीएम को ज्ञापन सौपेंगी और इसका रंग बदलकर नीला किए जाने की मांग करेगी।’

Related posts

अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल टूटा, डाइवर्ट किया गया रूट

pratiyush chaubey

भारत के बाद केन्या ने दिया चीन को झटका, रद्द की अरबों-खरबों की डील..

Mamta Gautam

कांग्रेस ने केंद्र के कश्मीर पर दिए बयान का किया स्वागत, सभी पक्षों से वार्ता की गुजारिश

shipra saxena