featured देश

डीएसी की बैठक में रक्षा बलों के लिए 9100 करोड़ मूल्‍य के उपकरणों की खरीद को मंजूरी मिली

डीएसी की बैठक में रक्षा बलों के लिए 9100 करोड़ मूल्‍य के उपकरणों की खरीद को मंजूरी मिली

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक आज नई दिल्‍ली में हुई। बैठक में रक्षा बलों के लिए 9100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्‍य के उपकरणों की खरीद को मंजूरी का फैसला लिया गया है।

 

डीएसी की बैठक में रक्षा बलों के लिए 9100 करोड़ मूल्‍य के उपकरणों की खरीद को मंजूरी मिली
डीएसी की बैठक में रक्षा बलों के लिए 9100 करोड़ मूल्‍य के उपकरणों की खरीद को मंजूरी मिली

इसे भी पढेः अंडमान में दिवाली मनाएंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

स्‍वेदशीकरण और आत्‍मनिर्भरता के लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए डीएसी ने मेसर्स बीडीएल से ‘खरीद (भारतीय)’ श्रेणी के तहत आकाश मिसाइल प्रणालियों के दो रेजिमेंट की खरीदारी को मंजूरी दी। जिस मिसाइल को खरीदा जाना है वह पहले शामिल की जा चुकी आकाश मिसाइलों का उन्‍नत वर्जन है। इसमें साधक प्रौद्योगिकी होगी और इसके साथ ही यह चारों दिशाओं को कवर कर सकेगी।

इसे बी पढ़ेःरक्षा मंत्री: निर्मला सीतारमण ने संभाला कार्यभार

उन्‍नत आकाश हथियार प्रणाली परिचालन की दृष्टि से अत्‍यंत अहम उपकरण है जो महत्‍वपूर्ण परिसंपत्तियों का संरक्षण सुनिश्चित करेगी।डीएसी ने टी 90 टैंकों के लिए व्‍यक्तिगत अंतर्जलीय श्‍वास उपकरण (आईयूडब्‍ल्‍यूबीए) का डिजाइन एवं विकास करने को भी मंजूरी दी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन -डीआरडीओ की लैब डेबेल द्वारा विकसित किए गए।आईयूडब्‍ल्‍यूबीए का उपयोग टैंक के चालक दल द्वारा सुरक्षा गियर के रूप में किया जाता है। जल के अंदर काफी गहराई में किसी अवरोध से टकराने पर टैंकों के चालक दल को आपातकालीन बचाव के दौरान इसकी आवश्‍यकता पड़ती है।

रक्षा उपकरण का डिजाइन एवं विकास करने की स्‍वीकृति मिली

डीएसी ने टी 90 टैंक की निर्देशित हथियार प्रणाली के लिए रक्षा उपकरण का डिजाइन एवं विकास करने को भी स्‍वीकृति दी है। इस उपकरण का विकास डीआरडीओ द्वारा किया जा रहा है। इससे टैंक टी 90 की निर्देशित हथियार प्रणाली की पड़ताल में इस्‍तेमाल किए जाने वाले परीक्षण उपकरण का स्‍वदेशी विकल्‍प उपलब्‍ध होगा। विदेश के मूल उपकरण निर्माताओं से पहले खरीदे गए उपकरण को स्‍वेदश में विकसित किया गया है।आपको बता दें कि यह सब सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत संभव हो पाया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

UP News : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

Rahul

चाइल्ड पोर्न शेयर करने में अमृतसर शीर्ष पर, दूसरे स्थान पर दिल्ली

Rahul srivastava

किसानों के लिए अच्छी खबर,लगातार तीसरे साल सामान्य रहेगा मानसून

lucknow bureua