Breaking News देश

दिल्ली के विकासपुरी में सिलेंडर फटने से 3 दमकलकर्मियों की मौत

DELHI CYLINDER BLAST दिल्ली के विकासपुरी में सिलेंडर फटने से 3 दमकलकर्मियों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के विकासपुरी की एक दुकान में शुक्रवार तड़के आग लग गई। दमकलकर्मी जब आग बुझाने पहुंचे तो वहां सिलेंडर फट गया। हादसे में तीन दमकलकर्मियों की मौत हो गई है जबकि एक के घायल होने की खबर है। दमकल कंट्रोल रूम के अनुसार उन्हें शुक्रवार सुबह 5.30 बजे विकासपुरी में स्थित लाल मार्किट के एच ब्लॉक में स्थित चटकोरा फूड एंड स्नेक्स कार्नर दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

DELHI CYLINDER BLAST दिल्ली के विकासपुरी में सिलेंडर फटने से 3 दमकलकर्मियों की मौत

इस पूरे मामले पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि दमकलकर्मी आग बुझाने के दौरान बंद दुकान का शटर तोड़कर भीतर घुसने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान दुकान के भीतर रखा सिलेंडर फट गया जिससे 4 दमकलकर्मी धमाके की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि हरी सिंह मीणा और हरिओम ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि घायल नवीन और रविंद्र सिंह को तुरंत इलाज के लिए बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान तीसरे दमकलकर्मी की भी मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके शव दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रखे गए हैं। गर्ग ने बताया कि दुकान में कुल चार सिलेंडर रखे थे जिनमें से दो कमर्शियल और दो घरेलू थे। फिलहाल ये कहा जा सकता है कि ये हादसा सिलेंडर गैस लीकेज के कारण हुआ लेकिन अभी ब्लास्ट की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

Related posts

India Corona Case Update: देश में मिले 2124 नए कोरोना केस, 17 मरीजों की मौत

Rahul

4 दिनों के भव्य स्वागत के बाद काशी में फिर विराजेंगी माँ अन्नपूर्णा

Nitin Gupta

भाजपा आज जारी करेगी दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट, 19 अप्रैल को है चुनाव

Aditya Mishra