featured देश

कोरोना के बीच देश में एक बार फिर से तूफान ने दी दस्तक, जानिए कहां मचाएगा तबाही..

udisa 1 कोरोना के बीच देश में एक बार फिर से तूफान ने दी दस्तक, जानिए कहां मचाएगा तबाही..

जहां एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बीच ही एल्फान और निसर्ग जैसे तूफान काफी तबाही मचाकर निकल चुके हैं। इस बीच एक बार फिर से देश के उड़ीसा राज्य में तूफान ने दस्तक दी है। जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है।ओडिशा से सटे समुद्री क्षेत्र में मौसम विभाग ने साइक्लोनिक ऐक्टिविटी की जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया है। विभागीय अधिकारी खुद तटीय इलाकों की स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।

udisa 2 कोरोना के बीच देश में एक बार फिर से तूफान ने दी दस्तक, जानिए कहां मचाएगा तबाही..
सोमवार को जारी अलर्ट में मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा के अंदरूनी इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में समुद्री क्षेत्र में 0.9 किमी-7.6 किमी के बीच दक्षिण की ओर झुकाव वाला चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है। यह अगले तीन दिन में उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है। जिससे तबाही भई मच सकती है ।

https://www.bharatkhabar.com/china-blocking-indian-prime-minister-modis-personal-website-reports-say/
तूफान की खबर सामने आने के बाद राज्य सरकारें चौकन्नी हो गई हैं। और इस तूफान से निबटने की तैयारी में लग हैं। क्योंकि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर तूफान आता है तो भयंकर तबाही मच सकती है।

Related posts

यूपी में विशेषज्ञ परामर्श समिति की रिपोर्ट, बच्‍चों के लिए खतरनाक ‘डेल्टा+’ वैरिंएट

Shailendra Singh

बोले शत्रु: बिहार में 40 सीट जीतने का सपना ‘राजग का सपना’ साबित होगा

bharatkhabar

Imran Khan: इमरान खान के घर पहुंची लाहौर पुलिस, किया लाठी चार्ज

Rahul