खेल

CWG 2022: सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में पहली बार भारत को जिताया गोल्ड, रचा इतिहास

5aed620f95f27fc626fd588e47bc3bda1659647089 original CWG 2022: सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में पहली बार भारत को जिताया गोल्ड, रचा इतिहास

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में पहली बार भारत को गोल्ड जिताया। इससे पहले अब तक भारत ने इस श्रेणी में गोल्ड मेडल नहीं जीता था। सुधीर ने 134.5 अंकों के साथ गेम्स रिकॉर्ड बनाया। सुधीर भारत के लिए पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

Mamata Banerjee: आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी, जीएसटी की बकाया रकम समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

सुधीर ने रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास
87 किलो सुधीर ने अपने पहले प्रयास में ही 208 किलो वजन उठाते हुए 132 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया था> हालांकि इस दौरान उन्हें नाइजीरियाई पावरलिफ्टर से चुनौती मिल रही थी, जिसने अपने दूसरे प्रयास से सुधीर को दूसरे स्थान पर धकेल दिया था। भारत के पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में जीता सिल्वर
पुरुष लॉन्ग जंप में भारत के मुरली श्रीशंकर ने कमाल कर दिया। उन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में सिल्वर मेडल जीता। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह 19वां पदक है। श्रीशंकर ने पुरुष लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।

देश को मिला छठा गोल्ड और 20वां मेडल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह छठा गोल्ड है. इससे पहले मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम और टेबल टेनिस पुरुष टीम ने गोल्ड जीता. वहीं यह कुल 20वां पदक है।

Related posts

BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली की फिर बिगड़ी तबीयत, कोलकाता के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

Aman Sharma

अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-0 से हराया

Breaking News

कोच रवि शास्त्री का दावा कहा, 15-20 साल में मौजूदा टीम सबसे बेहतर टीम

mahesh yadav